ये हैं भारत के सबसे बड़े Momos किंग, कमा रहे हैं करोड़ों

Kashid Hussain

Dec 7, 2023

काफी अधिक पसंद किया जाने वाला स्ट्रीट फूड​

मोमोज काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्ट्रीट फूड है। बिजबस की रिपोर्ट के अनुसार भारत में मोमोज की कुल सेल्स करीब 22500 करोड़ सालाना की है

Credit: iStock

​ Wow! Momo​

कई कंपनियां और ब्रांड्स हैं, जिन्होंने मोमोज की मार्केट में जोरदार कामयाबी हासिल की है। इनमें टॉप पर है Wow! Momo

Credit: iStock

डोम्स का प्राइस बैंड

​Wow! Momo​

करीब 35% हिस्सेदारी के साथ Wow! Momo मोमोज मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी है। 2000 करोड़ रु की कंपनी की शुरुआत सागर दरयानी और बिनोद होमगई ने की थी

Credit: Twitter

​Momos Point​

दूसरे नंबर पर है Momos Point, जिसका मार्केट शेयर करीब 20 फीसदी है। ये वेज-नॉन वेज कैटेगरी में कई तरह के मोमो पेश करती है

Credit: iStock

​Hunger Strike​

रिपोर्ट्स के अनुसार लिस्ट में अगला नंबर है Hunger Strike का, जिसका मार्केट शेयर 15% का है। इसके कई शहरों में मोमो आउटलेट हैं

Credit: Twitter

​तंदूरी मोमोज और बटर चिकन मोमोज ​

यह अपने पारंपरिक नेपाली मोमोज के साथ-साथ तंदूरी मोमोज और बटर चिकन मोमोज के लिए बहुत फेमस है

Credit: iStock

​Yo! China ​

2003 में शुरू हुई Yo! China के पास भी 10% मार्केट शेयर है। कंपनी मोमो के अलावा कई चाइनीज व्यंजन पेश करती है और देश भर में इसके 50 आउटलेट हैं

Credit: iStock

​मोमोज मार्केट में अन्य बड़े नाम​

भारत में मोमोज मार्केट में अन्य बड़े नामों में मोमोज़ ऑन व्हील्स, मोमो स्टेशन, 6 पैक मोमोज, डंपलिंग मोमो फ्रैंचाइज़ और मोमो जोन शामिल हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहां बनते हैं सबसे महंगे फोन, ये लोग सिंपल फोन को बना देते हैं करोड़वाला

ऐसी और स्टोरीज देखें