Dec 7, 2023
मोमोज काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्ट्रीट फूड है। बिजबस की रिपोर्ट के अनुसार भारत में मोमोज की कुल सेल्स करीब 22500 करोड़ सालाना की है
Credit: iStock
कई कंपनियां और ब्रांड्स हैं, जिन्होंने मोमोज की मार्केट में जोरदार कामयाबी हासिल की है। इनमें टॉप पर है Wow! Momo
Credit: iStock
करीब 35% हिस्सेदारी के साथ Wow! Momo मोमोज मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी है। 2000 करोड़ रु की कंपनी की शुरुआत सागर दरयानी और बिनोद होमगई ने की थी
Credit: Twitter
दूसरे नंबर पर है Momos Point, जिसका मार्केट शेयर करीब 20 फीसदी है। ये वेज-नॉन वेज कैटेगरी में कई तरह के मोमो पेश करती है
Credit: iStock
रिपोर्ट्स के अनुसार लिस्ट में अगला नंबर है Hunger Strike का, जिसका मार्केट शेयर 15% का है। इसके कई शहरों में मोमो आउटलेट हैं
Credit: Twitter
यह अपने पारंपरिक नेपाली मोमोज के साथ-साथ तंदूरी मोमोज और बटर चिकन मोमोज के लिए बहुत फेमस है
Credit: iStock
2003 में शुरू हुई Yo! China के पास भी 10% मार्केट शेयर है। कंपनी मोमो के अलावा कई चाइनीज व्यंजन पेश करती है और देश भर में इसके 50 आउटलेट हैं
Credit: iStock
भारत में मोमोज मार्केट में अन्य बड़े नामों में मोमोज़ ऑन व्हील्स, मोमो स्टेशन, 6 पैक मोमोज, डंपलिंग मोमो फ्रैंचाइज़ और मोमो जोन शामिल हैं
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स