बिहार का शख्स केवल किराए से कमाता है 769 करोड़, अमेरिकी भी दे रहे करोड़ों का रेंट

Kashid Hussain

Jul 16, 2023

Sattva Group के एमडी

​Sattva Group के एमडी बिजय अग्रवाल का नाम शायद ही आपने सुना हो​

Credit: Twitter

​बचपन बिहार में बीता​

बिजय का परिवार 1965 में बांग्लादेश से आया था और उनका बचपन बिहार के किसानगंज में बीता

Credit: iStock

​प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनी​

बिजय के कारोबारी ग्रुप की Devbhumi Realtors प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनी है

Credit: iStock

​5.54 करोड़ वर्ग फीट एरिया डेवलप ​

बिजय 1993 से कंपनी के एमडी हैं और कंपनी ने 5.54 करोड़ वर्ग फीट एरिया डेवलप किया है

Credit: Twitter

​गोल्डमैन सैक्स को जमीन दी ​

इस कंपनी ने 4.14 करोड़ रु के मासिक किराए पर यूएस की गोल्डमैन सैक्स को जमीन दी है

Credit: BCCL

Anil Ambani Rafale Deal

​हैदराबाद में कदम जमाए​

बैंगलोर में 34 साल से मौजूद देवभूमि रियलटर्स ने बीते 3 साल में हैदराबाद में भी कदम जमा लिए

Credit: iStock

​इनकम काफी ज्यादा ​

इन दो शहरों से ही कंपनी की किराए की इनकम काफी ज्यादा रहती है

Credit: iStock

​किराए की इनकम​

2021 में कंपनी की सिर्फ किराए की इनकम 761 करोड़ रु रही थी

Credit: iStock

​नेटवर्थ 4170 करोड़ रु ​

इसी के दम पर बिजय की नेटवर्थ 4170 करोड़ रु पहुंच गई है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इंसान छोड़िए देश के इन राज्यों से भी अमीर हैं मुकेश अंबानी, दौलत इतनी कि सब लगेंगे गरीब

ऐसी और स्टोरीज देखें