इन अरबपतियों ने वजन कम करने के लिए बेले पापड़, जुबान पर लगाई लगाम

Kashid Hussain

Mar 18, 2024

​फिटनेस फ्रीक​

बहुत से भारतीय अरबपति कारोबारियों को फिटनेस फ्रीक कहा जाता है। इनमें से कई ने अपना वजन भी घटाया है

Credit: BCCL

​मुकेश अंबानी​

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बिना किसी वर्कआउट के सिम्पल डाइट से अपना 15 KG वजन कम किया

Credit: BCCL

Droneacharya Share Price

​दीपिंदर गोयल​

वहीं जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने 2019 से 2023 के दौरान अपना वजन 87 KG से 72 KG तक कम किया

Credit: BCCL

​हेल्दी डाइट और वर्कआउट​

दीपिंदर गोयल की नेटवर्थ 2570 करोड़ रु है। उन्होंने हेल्दी डाइट और वर्कआउट की मदद से अपना वजन घटाया

Credit: BCCL

​अनंत अंबानी​

वहीं मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का वजन 208 KG था, जिसे वे 100 KG तक ले आए

Credit: BCCL

​विनोद चन्ना​

वजन कम करने में उनकी मदद फिटनेस कोच विनोद चन्ना ने की थी, जो 12 सेशन के करीब 1.5 लाख रु लेते हैं

Credit: BCCL

​नीता अंबानी​

नीता अंबानी भी विनोद चन्ना की क्लाइंट हैं। अनंत के साथ ही नीता ने खुद अपना वजन भी 18 KG कम किया था

Credit: BCCL

​एलन मस्क​

स्पेसएक्स और टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने फास्टिंग, ओजेम्पिक और वेगोवी इंजेक्शन और स्वादिष्ट भोजन से दूरी बनाकर 13.5 KG वजन घटाया था

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 480 साल पहले इस राजा ने दिया रुपया, मुगल बादशाह भी गए थे हार

ऐसी और स्टोरीज देखें