Mar 05, 2025
महाकुंभ खत्म हो गया। अनुमान लगााया जा रहा है कि महाकुंभ से 3 लाख करोड़ रु से अधिक का रेवेन्यू जनरेट हुआ
Credit: X/iStock
बहुत से लोगों ने महाकुंभ से अच्छी कमाई की। इनमें एक नाविक परिवार शामिल है, जिसने 45 दिन में 30 करोड़ रु कमाए
Credit: X/iStock
इस बात की जानकारी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य का बजट पेश करने के दौरान होने वाली चर्चा में दी
Credit: X/iStock
उन्होंने एक नाविक परिवार के पास 130 नाव हैं। 45 दिन के महाकुंभ में उन्होंने 30 करोड़ रु का प्रॉफिट कमाया
Credit: X/iStock
यानी हर नाव ने परिवार को 23 लाख रु की कमाई कराई। इस परिवार ने रोज हर नाव से 50-52 हजार रु की कमाई की
Credit: X/iStock
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि महाकुंभ के लिए 7,500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया, जिससे 3 लाख करोड़ रु का रेवेन्यू जनरेट हुआ
Credit: X/iStock
उन्होंने बताया कि महाकुंभ से होटल इंडस्ट्री में 40,000 करोड़, खाद्य और दैनिक आवश्यक वस्तुओं से 33,000 करोड़ ���र परिवहन से 1.5 लाख करोड़ का रेवेन्यू मिला
Credit: X/iStock
वहीं धार्मिक प्रसाद से 20,000 करोड़ रुपये, दान से 660 करोड़ रुपये, टोल टैक्स से 300 करोड़ रुपये और अन्य राजस्व से 66,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला
Credit: X/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स