Mar 26, 2024
दुनिया की दिग्गज विमान निर्माता कंपनी बोइंग के सीईओ डेव कैलहौन के इस्तीफे के बाद कंपनी चर्चा में है।
Credit: Boeing
इसके पीछे की वजह पिछले 5-6 साल में बोइंग के एयर प्लेन बड़े हादसे का शिकार होना बताया जा रहा है।
Credit: Boeing
बोइंग की शुरुआत 107 साल पहले हुई थी आज यह अमेरिकी कंपनी न सिर्फ कमर्शियल एयरक्राफ्ट बनाती है बल्कि रक्षा के क्षेत्र में भी आगे है।
Credit: Boeing
1903 में जब राइट ब्रदर्स ने पहली बार उड़ान भरी तो अमेरिका के कारोबारी विलियम ई. बोइंग के मन में विमानों को तैयार करने वाली कंपनी की शुरुआत करने का ख्याल आया।
Credit: Boeing
1916 में उन्होंने एयरो प्रोडक्ट्स नाम से कंपनी बनाई। करीब एक साल इसका नाम बदलकर बोइंग एयरप्लेन कंपनी रखा।
Credit: Boeing
एक साल बाद 1917 में पहला विमान डिजाइन किया, लेकिन वो उस दौर के विमानों से तकनीक के मामले काफी पिछड़ा था।
Credit: Boeing
यह वो दौर था जब विश्वयुद्ध की शुरुआत हो चुकी थी, जंग के लिए विमानों की जरूरत थी।
Credit: Boeing
इसी दौरान कंपनी को विमान तैयार करने के 50 ऑर्डर मिले जो कंपनी के लिए सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा।
Credit: Boeing
Thanks For Reading!
Find out More