Mar 26, 2024

हादसों से 'बदनाम' हुई ये विमान कंपनी, युद्ध ने बदली थी तकदीर

Ashish Kushwaha

CEO के इस्तीफे की खबर के बाद चर्चा में

दुनिया की दिग्गज विमान निर्माता कंपनी बोइंग के सीईओ डेव कैलहौन के इस्तीफे के बाद कंपनी चर्चा में है।

Credit: Boeing

​बड़े हादसे का शिकार होने की वजह

इसके पीछे की वजह पिछले 5-6 साल में बोइंग के एयर प्लेन बड़े हादसे का शिकार होना बताया जा रहा है।

Credit: Boeing

Good Friday 2024 Bank Holiday

कब हुई बोइंग की शुरुआत

बोइंग की शुरुआत 107 साल पहले हुई थी आज यह अमेरिकी कंपनी न सिर्फ क‍मर्शियल एयरक्राफ्ट बनाती है बल्कि रक्षा के क्षेत्र में भी आगे है।

Credit: Boeing

​राइट ब्रदर्स ने पहली बार उड़ान भरी​

1903 में जब राइट ब्रदर्स ने पहली बार उड़ान भरी तो अमेरिका के कारोबारी विलियम ई. बोइंग के मन में विमानों को तैयार करने वाली कंपनी की शुरुआत करने का ख्याल आया।

Credit: Boeing

​एयरो प्रोडक्ट्स नाम से कंपनी बनाई​

1916 में उन्होंने एयरो प्रोडक्ट्स नाम से कंपनी बनाई। करीब एक साल इसका नाम बदलकर बोइंग एयरप्लेन कंपनी रखा।

Credit: Boeing

​1917 में पहला विमान डिजाइन किया​

एक साल बाद 1917 में पहला विमान डिजाइन किया, लेकिन वो उस दौर के विमानों से तकनीक के मामले काफी पिछड़ा था।

Credit: Boeing

​विश्वयुद्ध में पड़ी विमानों की जरूरत

यह वो दौर था जब विश्वयुद्ध की शुरुआत हो चुकी थी, जंग के लिए विमानों की जरूरत थी।

Credit: Boeing

​सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट​

इसी दौरान कंपनी को विमान तैयार करने के 50 ऑर्डर मिले जो कंपनी के लिए सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा।

Credit: Boeing

Thanks For Reading!

Next: जिस उम्र में करियर को लेकर टेंशन में रहते हैं युवा, उस उम्र में ये 9 लोग बन गए अरबपति