कौन बनाता था 90 के दशक में BPL कलर टीवी, रामायण-महाभारत के लिए लगती थी भीड़

Kashid Hussain

Nov 2, 2024

टी.पी. गोपालन नांबियार

BPL ग्रुप के फाउंडर और भारत में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री की प्रमुख शख्सियत टी.पी. गोपालन नांबियार का निधन हो गया

Credit: BPL/X

94 साल की आयु में निधन

नांबियार का निधन 31 अक्टूबर को बेंगलुरु में 94 साल की आयु में निधन हुआ। नांबियार भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांडों में से एक BPL को बनाने में कामयाब रहे

Credit: BPL/X

कब शुरू हुई

1963 में लाइसेंस राज के दौरान शुरू हुई BPL का मकसद शुरुआत में भारतीय रक्षा बलों के लिए हर्मेटिकली सीलबंद प्रेसिजन पैनल मीटर बनाना था

Credit: BPL/X

कैसे मिलेगा स्पेशल ट्रेन टिकट

पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

नांबियार दूर की सोचते थे और इसी के मद्देनजर कंपनी की पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट केरल के पलक्कड़ में स्थापित हुआ, जो बाद में बेंगलुरु में आ गया

Credit: BPL/X

कलर टेलीविजन

नांबियार के नेतृत्व में BPL ने कलर टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट पेश किए

Credit: BPL/X

मार्केट शेयर 15%

1990 के दशक में BPL इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट इंडस्ट्री में एक प्रमुख खिलाड़ी बन गई थी। तब टीवी मार्केट में इसका मार्केट शेयर 15% था

Credit: BPL/X

खराब फाइनेंशियल मैनेजमेंट

मगर पारिवारिक विवादों और खराब फाइनेंशियल मैनेजमेंट की वजह से BPL की ग्रोथ रुक गई

Credit: BPL/X

हालत और खराब हो गई

2004 तक BPL की हालत और खराब हो गई और इसे अपने कलर टीवी बिजनेस को ट्रांसफर करना पड़ा, जिसकी वैल्यू तब 673 करोड़ रु थी

Credit: BPL/X

मार्केट कैपिटल

आज BPL की मार्केट कैपिटल 542.5 करोड़ रु रह गई है

Credit: BPL/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है टाटा ग्रुप के चेयरमैन की लिस्ट, देखें सबसे ज्यादा किसका रहा टेन्योर

ऐसी और स्टोरीज देखें