Jan 5, 2025

भारत में इसे कहते थे सोने का शहर, अंग्रेज यहीं से गोल्ड निकाल हुए मालामाल

Ashish Kushwaha

कोलार गोल्ड फील्ड्स

KGF यानी कोलार गोल्ड फील्ड्स के बारे में आपने मूवी में जरूर सुना होगा, लेकिन यह मूवी से बिलकुल अलग है

Credit: Meta-AI

KGF के मजदूरों और कर्मचारियों की मांग

हाल ही में KGF के मजदूरों और कर्मचारियों के एक संगठन ने PM मोदी को लेटर लिख यहां दोबारा माइनिंग शुरू करवाने की मांग की।

Credit: Meta-AI

अंग्रेज यहीं से हुए मालामाल, 900 टन से ज्यादा सोना निकाला

कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) कर्नाटक के कोलार जिले में स्थित है, जहां ब्रिटिश और भारतीय सरकार ने 1880 से 2001 तक 900 टन से ज्यादा सोना निकाला।

Credit: iStock

सोने का शहर

KGF को एक समय 'सोने का शहर' और 'मिनी इंग्लैंड' कहा जाता था।

Credit: iStock

सोने की खदानों की गहराई

KGF में दुनिया की दूसरी सबसे गहरी सोने की खदाने हैं, जिनकी गहराई लगभग 11 हजार फुट (3.5 किमी) तक है।

Credit: iStock

माइनिंग पर रोक

2001 में सोने की माइनिंग पर रोक लगा दी गई थी, जिससे क्षेत्र की समृद्धि खत्म हो गई।

Credit: iStock

भूतिया शहर

अब इसे वीरान और भूतिया शहर के रूप में जाना जाता है, क्योंकि माइनिंग बंद होने के बाद वहां की समृद्धि भी खत्म हो गई है।

Credit: iStock

मजदूरों की मांग

KGF के मजदूरों और कर्मचारियों ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर माइनिंग फिर से शुरू करने की मांग की।

Credit: iStock

सोने का भंडार

2010 की रिपोर्ट में कहा गया कि KGF में अभी भी 30 लाख टन सोने का भंडार मौजूद है, जिससे क्षेत्र को फिर से समृद्ध किया जा सकता है।

Credit: iStock

उम्मीदें और भविष्य

अगर KGF में माइनिंग फिर से शुरू होती है, तो यह अगले 100 सालों तक भारत के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: क्या थी वो गलती जिसने डुबाया जेपी ग्रुप, ये रहा कच्चा चिट्ठा