Jan 5, 2025
KGF यानी कोलार गोल्ड फील्ड्स के बारे में आपने मूवी में जरूर सुना होगा, लेकिन यह मूवी से बिलकुल अलग है
Credit: Meta-AI
हाल ही में KGF के मजदूरों और कर्मचारियों के एक संगठन ने PM मोदी को लेटर लिख यहां दोबारा माइनिंग शुरू करवाने की मांग की।
Credit: Meta-AI
कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) कर्नाटक के कोलार जिले में स्थित है, जहां ब्रिटिश और भारतीय सरकार ने 1880 से 2001 तक 900 टन से ज्यादा सोना निकाला।
Credit: iStock
KGF को एक समय 'सोने का शहर' और 'मिनी इंग्लैंड' कहा जाता था।
Credit: iStock
KGF में दुनिया की दूसरी सबसे गहरी सोने की खदाने हैं, जिनकी गहराई लगभग 11 हजार फुट (3.5 किमी) तक है।
Credit: iStock
2001 में सोने की माइनिंग पर रोक लगा दी गई थी, जिससे क्षेत्र की समृद्धि खत्म हो गई।
Credit: iStock
अब इसे वीरान और भूतिया शहर के रूप में जाना जाता है, क्योंकि माइनिंग बंद होने के बाद वहां की समृद्धि भी खत्म हो गई है।
Credit: iStock
KGF के मजदूरों और कर्मचारियों ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर माइनिंग फिर से शुरू करने की मांग की।
Credit: iStock
2010 की रिपोर्ट में कहा गया कि KGF में अभी भी 30 लाख टन सोने का भंडार मौजूद है, जिससे क्षेत्र को फिर से समृद्ध किया जा सकता है।
Credit: iStock
अगर KGF में माइनिंग फिर से शुरू होती है, तो यह अगले 100 सालों तक भारत के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More