इस मीनार के बिना छिन जाए बुर्ज खलीफा का खिताब, आम आदमी के लिए है नो एंट्री

Kashid Hussain

Aug 8, 2024

​बुर्ज खलीफा​

बुर्ज खलीफा को दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग होने का खिताब हासिल है। इसे लगभग 12500 करोड़ रु में बनाया गया था

Credit: Meta-AI/TNN

​मीनार (Spire) भी शामिल​

बुर्ज खलीफा में बहुत कुछ खास है, जिनमें इसकी मीनार (Spire) भी शामिल है

Credit: Meta-AI/TNN

RBI रेपो रेट पर फैसला

​ 163 मंजिला इमारत​

दरअसल 163 मंजिला इमारत की ऊंचाई 828 मीटर है, जिसमें 213 की मीनार या एंटीना भी शामिल है

Credit: Meta-AI/TNN

​बुर्ज खलीफा की ऊंचाई​

यानी ये मीनार न हो तो बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 585 मीटर रह जाएगी। चीन की शंघाई टावर की ऊंचाई 632 मीटर है

Credit: Meta-AI/TNN

​मीनार बिल्डिंग के लिए अहम​

यानी मीनार हटाकर बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग नहीं रह जाएगी। ये मीनार बिल्डिंग के लिए है भी बहुत अहम

Credit: Meta-AI/TNN

​कम्युनिकेशंस इक्विपमेंट​

इसमें सारे कम्युनिकेशंस इक्विपमेंट लगे हैं। जाहिर है कि यहां आम लोग नहीं जा सकते

Credit: Meta-AI/TNN

स्ट्रक्चरल स्टील का यूज

ये मीनार बुर्ज खलीफा के पूरा होने का भी प्रतीक है। मीनार को बनाने में 4000 टन स्ट्रक्चरल स्टील का यूज हुआ है

Credit: Meta-AI/TNN

​मीनार को बिल्डिंग कैसे फिट किया​

हाइड्रॉलिक पम्प के जरिए मीनार को बिल्डिंग में लगाया गया और इसी को बुर्ज खलीफा के पूरा होने का प्रतीक माना जाता है

Credit: Meta-AI/TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में लंगड़ा-चौंसा-दशहरी आम का रेट कितना, भारत से कम या ज्यादा

ऐसी और स्टोरीज देखें