Dec 19, 2022
By: Medha ChawlaSovereign Gold Bond सरकार की सबसे सफल स्कीम में से एक है। इसके जरिए आपको ना सिर्फ ब्याज का फायदा मिलता है, बल्कि बॉन्ड के बदले लोन लेने का भी विकल्प मिलता है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 का अगला निर्गम 19 दिसंबर 2022 को खुल गया है। यह निर्गम पांच दिन तक यानी 23 दिसंबर तक खुला है।
इस निर्गम की कीमत 5,409 रुपये प्रति ग्राम सोना तय की गई है। मालूम हो कि इसकी चौथी सीरीज 6 मार्च से 10 मार्च 2023 तक खुलेगी।
निवेशक गोल्ड बॉन्ड की खरीदारी पोस्ट ऑफिस से कर सकते हैं। इसके अलावा यह स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के जरिए भी खरीदा जा सकता है। आप चाहें तो इसे BSE, NSE के प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं।
अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन तरीके से निवेश करते हैं, तो आपको खरीदारी पर 50 रुपये ग्राम का डिस्काउंट भी मिलेगा। यानी 1 ग्राम सोना 5,359 रुपये का पड़ेगा।
गोल्ड बॉन्ड की मियाद आठ साल की होती है। RBI के अनुसार, इसमें निवेशकों को अंकित मूल्य पर छमाही आधार पर 2.50 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है।
इंडिविजुअल और HUF के लिए अधिकतम निवेश सीमा 4 किलोग्राम है। न्यासों और समान संस्थाओं के लिए निवेश की सीमा 20 किलोग्राम प्रति वित्त वर्ष तय की गई है।
गोल्ड बॉन्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी शुद्धता की कोई दिक्कत नहीं होती है। इसके साथ ही इसे घर मे रखने का झंझट भी नहीं होता है और इसे आसानी से ट्रांसफर भी किया जा सकता है।
यहां टाइम्स नाउ नवभारत द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। यह सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स