Dec 6, 2023
एडटेक फर्म Byju's के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। उन्हें अपने दो घर गिरवी रखने पड़े हैं
Credit: BCCL
उन्होंने 100 करोड़ रु का कर्ज हासिल करने के लिए अंडर कंस्ट्रक्शन विला के अलावा अपने परिवार के 2 घरों को गिरवी रखा है
Credit: BCCL
कंपनी के पास कैश नहीं है, इसलिए 15000 कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए रवींद्रन बायजू ने 3 प्रॉपर्टी गिरवी रखी हैं
Credit: BCCL
कंपनी की हालत तो खराब है ही, खुद रवीन्द्रन की संपत्ति बहुत अधिक घट गई है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार वे खुद भी कैश संकट से गुजर रहे हैं
Credit: BCCL
उन पर पर्सनल 3334 करोड़ रु का कर्ज है, जबकि पैरेंट कंपनी में अपने सारे शेयरों तक को रवीन्द्रन ने गिरवी रख दिया है
Credit: BCCL
उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में शेयर बेच कर जुटाए 6670 करोड़ रु को भी कंपनी में ही निवेश कर दिया, मगर इसके बावजूद हालात नहीं सुधरे
Credit: BCCL
एक समय उनकी पर्सनल नेटवर्थ ही 41683 करोड़ रु थी। फोर्ब्स के अनुसार आज उनकी नेटवर्थ 833 करोड़ बची है
Credit: BCCL
बायजूस एक समय भारत का सबसे वैल्यूएबल टेक स्टार्टअप था। अब ये यूएस-बेस्ड बच्चों के डिजिटल रीडिंग प्लेटफॉर्म को करीब 3300 करोड़ में बेचने की प्रॉसेस में है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स