तनातनी के बाद कनाडा का 1 डॉलर भारत के कितने रुपये के बराबर, किसमें कितना दम

Ramanuj Singh

Nov 5, 2024

निज्जर हत्याकांड के बाद बिगड़े भारत-कनाडा संबंध

कनाडा के वैंकूवर स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के अध्यक्ष हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा और भारत के संबंध खराब होते चले है।

Credit: PTI/X/Canva

खालिस्तानी नेता था निज्जर

हरदीप सिंह निज्जर एक भारतीय मूल का कनाडाई सिख अलगाववादी नेता था, वह खालिस्तान समर्थक था।

Credit: PTI/X/Canva

18 जून 2023 को गोली मारकर की गई थी हत्या

18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे की पार्किंग में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Credit: PTI/X/Canva

कनाडा के पीएम ने भारत पर लगाए थे आरोप

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में निज्जर की हत्या में 'भारत सरकार के एजेंटों के शामिल होने' के आरोप लगाए थे।

Credit: PTI/X/Canva

भारत ने व्यक्त की कड़ी प्रतिक्रिया

पीएम ट्रूडो द्वारा निज्जर की हत्या के आरोप लगाने के खिलाफ भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे खारिज कर दिया। कनाडा ने आरोपों को लेकर कोई सबूत भी नहीं दिया।

Credit: PTI/X/Canva

खालिस्तानियों ने हिंदुओं पर किया हमला

अब कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में खालिस्तानी आतंकियों ने लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह पीटा। इस घटना की भारत समेत पूरी दुनिया में निंदा की।

Credit: PTI/X/Canva

क्या इस तनाव का असर करेंसी पर भी पड़ा?

क्या कनाडा और भारत के बीच तनातनी बढ़ने से उनकी करेंसी पर भी इसका असर पड़ा है? आइए जानते हैं।

Credit: PTI/X/Canva

कनाडाई डॉलर है कनाडा की करेंसी

कनाडा की करेंसी को कनाडाई डॉलर कहते है, इसे CAD भी कहते हैं।भारत की करेंसी को रुपया कहते हैं। इसे INR भी कहते हैं।

Credit: PTI/X/Canva

कनाडा का 1 डॉलर भारत के इतने रुपये के बराबर

कनाडा का 1 डॉलर भारत के 60 रुपये 52 पैसे के बराबर है। भारत का 1 रुपया कनाडा के 0.017 डॉलर के बराबर है।

Credit: PTI/X/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कनाडा से क्या खरीदता-बेचता है भारत? कर दे बंद तो निकल जाए हेकड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें