Nov 5, 2024
कनाडा के वैंकूवर स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के अध्यक्ष हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा और भारत के संबंध खराब होते चले है।
Credit: PTI/X/Canva
हरदीप सिंह निज्जर एक भारतीय मूल का कनाडाई सिख अलगाववादी नेता था, वह खालिस्तान समर्थक था।
Credit: PTI/X/Canva
18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे की पार्किंग में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Credit: PTI/X/Canva
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में निज्जर की हत्या में 'भारत सरकार के एजेंटों के शामिल होने' के आरोप लगाए थे।
Credit: PTI/X/Canva
पीएम ट्रूडो द्वारा निज्जर की हत्या के आरोप लगाने के खिलाफ भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे खारिज कर दिया। कनाडा ने आरोपों को लेकर कोई सबूत भी नहीं दिया।
Credit: PTI/X/Canva
अब कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में खालिस्तानी आतंकियों ने लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह पीटा। इस घटना की भारत समेत पूरी दुनिया में निंदा की।
Credit: PTI/X/Canva
क्या कनाडा और भारत के बीच तनातनी बढ़ने से उनकी करेंसी पर भी इसका असर पड़ा है? आइए जानते हैं।
Credit: PTI/X/Canva
कनाडा की करेंसी को कनाडाई डॉलर कहते है, इसे CAD भी कहते हैं।भारत की करेंसी को रुपया कहते हैं। इसे INR भी कहते हैं।
Credit: PTI/X/Canva
कनाडा का 1 डॉलर भारत के 60 रुपये 52 पैसे के बराबर है। भारत का 1 रुपया कनाडा के 0.017 डॉलर के बराबर है।
Credit: PTI/X/Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स