Sep 22, 2023

इन कंपनियों में लगा है कनाडा का पैसा, भारत में हजारों करोड़ दांव पर

Ashish Kushwaha

​ स्टॉक मार्केट में भी असर​

कनाडा-भारत दोनों देशों के रिश्तों में तनाव का असर स्टॉक मार्केट में भी देखने को मिल रहा है।

Credit: istock

कहां दिखा दबाव

दोनों देशों के बीच तनाव के कारण कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड के पास मौजूद शेयरों पर दबाव नजर आ रहा है।

Credit: istock

चीन की राह पर कनाडा

क्या है कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट ​

कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड सबसे बड़े फॉरेन पोर्टफोलियो में से एक है।

Credit: istock

पोर्टफोलियों में कौन-कौन शामिल

सीपीपीआईबी के पोर्टफोलियो में नायका, पेटीएम, जोमैटो और डेल्हीवेरी में एक बड़ी हिस्सेदारी है।

Credit: istock

किसकी कितनी हिस्सेदारी

कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड का नायका में 1.47 फीसदी, पेटीएम में 1.76 फीसदी, जोमैटो में 2.37 फीसदी और डेल्हीवेरी में 6 फीसदी हिस्सेदारी है।

Credit: istock

कितनी दिखी गिरावट

कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड पोर्टफोलियो के इन शेयरों में पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान 1 से 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।

Credit: istock

कितना निवेश

कुल मिलाकर इन चार कंपनियों में बोर्ड का निवेश कुल 5,566 करोड़ रुपये है।

Credit: istock

​कोटक महिंद्रा बैंक भी शामिल​

कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड का पैसा कोटक महिंद्रा बैंक में भी है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: इस शख्स ने बेची भारत की सबसे महंगी जमीन,दाम इतना मिला कि बन जाए आधा एंटीलिया