दिवाली पर खरीद रहे ड्राई फ्रूट्स, जानें किस भाव में मिल रहे काजू-बादाम

Kashid Hussain

Oct 30, 2024

भारत का ड्राई फ्रूट मार्केट

स्टेटिस्टा के अनुसार भारत का ड्राई फ्रूट मार्केट 78000 करोड़ रु से अधिक का है

Credit: Meta-AI/Canva

रेट जान लीजिए

दिवाली के मौके पर लोग ड्राई फ्रूट जमकर खरीदते हैं। यदि आप भी खरीदने जा रहे हैं तो पहले रेट जान लीजिए

Credit: Meta-AI/Canva

इस IPO ने कराया नुकसान

काजू का रेट

सबसे पहले बात करते हैं काजू की, तो बाय खारी बावली पोर्टल पर तो 1 किलो काजू का रेट 1000 रु है

Credit: Meta-AI/Canva

500 ग्राम काजू

500 ग्राम काजू आपको 525 रु में मिलेंगे। वहीं इंडियामार्ट पर 1 KG काजू का रेट 760 रु है

Credit: Meta-AI/Canva

क्वालिटी के आधार पर रेट

कई अन्य ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर काजू का रेट 850 रु से 1100 रु तक देखने को मिल रहा है, जो क्वालिटी के आधार पर अलग-अलग हो सकता है

Credit: Meta-AI/Canva

कई क्वालिटी मार्केट में उपलब्ध

बादाम की भी कई क्वालिटी मार्केट में उपलब्ध हैं। इनमें कैलिफोर्निया बादाम 660 रु और कैलिफोर्निया बादाम एक्स्ट्रा लॉन्ग 980 रु प्रति KG पर बिक रहा है

Credit: Meta-AI/Canva

होल आलमंड (बादाम) का रेट

सोनोरा बादाम 850 रु और होल आलमंड (बादाम) 550 रु प्रति KG पर बिक रहा है। सिंधी ड्राई फ्रूट्स पर 1 KG बादाम का रेट 720 रु है

Credit: Meta-AI/Canva

रेगुलर बादाम का रेट

इंडियामार्ट पर 1 किलो प्रीमियम रेगुलर बादाम का रेट 720 रु है। यानी बादाम का एवरेज रेट 700-800 रु है

Credit: Meta-AI/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं भारत के सबसे पुराने हलवाई, 229 साल से लोग स्वाद पर फिदा

ऐसी और स्टोरीज देखें