पिता ने IAS बनने की लगा रखी थी जिद, बेटे ने चाय-सुट्टा कर कमाए 100 करोड़

Prashant Srivastav

Sep 15, 2023

​मिडिल क्लास से अलग सोच

मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले 23 साल के अनुभव दुबे कुछ अलग ही सोचते थे। पिता की जिद थी कि उनका बेटा IAS बने लेकिन अनुभव ने कुछ और ही सोचा था।

Credit: Chai-Sutta-Bar

कौन है डिजिटल डॉन सौरभ

​देसी सोच ने किया कमाल

अनुभव ने एक ऐसा बिजनेस प्लान किया जो हर जगह था। पर उसके पोटेंशियल को कोई कमी नहीं समझता था।

Credit: BCCL

​चाय सुट्टा बार की शुरूआत

अनुभव और उनके साथी बी कॉम ग्रैजुएट आनंद नायक ने चाय को मॉडर्न बना दिया। और कुल्लहड़ में चाय को बार के अंदाज में पेश कर दिया।

Credit: BCCL

​इंदौर में पहला चाय सुट्टा बार

अनुभव और आनंद ने केवल 3 लाख रुपये में इंदौर में पहला चाय सुट्टा बार एक कॉलेज के सामने खोला। नाम में भले ही बार लिखा था लेकिन वहां पर सिगरेट तक पीना बैन था।

Credit: BCCL

​लोगों को पसंद आ गया नया कॉन्स्पेट

23 साल के अनुभव का आइडिया यूथ को पसंद आ गया और वह उनके मीटिंग का अड्डा बन गया।

Credit: BCCL

​500 से ज्यादा आउटलेट

आज चाय सुट्टा बार के देश के 300 शहरों में 500 से ज्यादा आउटलेट हैं।

Credit: Chai-Sutta-Bar

डेली 4.5 लाख चाय

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार चाय सुट्टा बार के आउटलेट से डेली 4.5 लाख कप चाय बिकती है।

Credit: Twitter

100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर

साल 2016 में शुरु हुआ चाय सुट्टा बार केवल 6 साल में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाला ब्रांड बन गया है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं भारत के सबसे अमीर इंजीनियर, पढ़ाई के दम पर मिडिल क्लास से बन गए अरबपति

ऐसी और स्टोरीज देखें