अब भी कमाल कर रहा है चंद्रयान-3, इस इंजीनियर को 3 महीने में बना दिया अरबपति

Prashant Srivastav

Nov 25, 2023

कौन हैं रमेश कन्नन

रमेशन कन्नन Kaynes टेक्नोलॉजी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। जिन्होंने चंद्रयान-3 के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।

Credit: Kaynes-Technology

पत्नी ने निभाया साथ

पत्नी सविता रमेश कंपनी की चेयरपर्सन हैं, उन्हें पति रमेश के साथ मिलकर आज कंपनी को इस मुकाम पर पहुंचा दिया है कि उन्हें फोर्ब्स ने भी जगह दी है।

Credit: Kaynes-Technology

बन गए अरबपति

फोर्ब्स के अनुसार चंद्रयान -3 को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई किया था। जो लैंडर और रोवर में लगा हुआ था। जिसका फायदा कंपनी की ग्रोथ में मिला है।

Credit: Kaynes-Technology

रॉकेट बने शेयर

जब से यह खुलासा हुआ है कि कंपनी का चंद्रयान-3 में योगदान है। उसके बाद से उनके शेयर 40 फीसदी बढ़ चुका है। और रमेश की कंपनी में 64 फीसदी हिस्सेदारी है।

Credit: Kaynes-Technology

अरबपति बने रमेश

फोर्ब्स के अनुसार शेयर की तेजी का कमाल है कि रमेश की नेटवर्थ 1.1 अरब डॉलर यानी 8200 करोड़ पहुंच गई है।

Credit: Kaynes-Technology

1988 में बनाई कंपनी

रमेश ने साल 1988 में kaynes टेक्नोलॉजी का गठन किया। उन्हें NIT मैसूर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

Credit: Kaynes-Technology

9 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

फोर्ब्स के अनुसार कंपनी के 9 प्लांट हैं। मार्च 2024 तक कंपनी का रेवेन्यू 20 करोड़ डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

Credit: Kaynes-Technology

बनाती है ये प्रोडक्ट

एयरोस्पेस सेक्टर के अलावा ऑटो, आईओटी सॉल्यूशंस से लेकर थर्ड पार्टी रिपेयर से लेकर दूसरे अहम सेवाएं देती है।

Credit: Kaynes-Technology

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमिताभ ने बेटी के नाम किया प्रतीक्षा, जानें अब पास में कितने घर और दौलत

ऐसी और स्टोरीज देखें