अरबपतियों की लिस्ट में उलट-फेर, अब ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्ति

Ramanuj Singh

Nov 23, 2024

नंबर वन एलन मस्क

फोर्ब्स के मुताबिक टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक अमेरिकी अरबपति एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। इनकी कुल संपत्ति 321.7 अरब डॉलर है।

Credit: X

दूसरे नंबर पर लैरी एलिसन

फोर्ब्स के मुताबिक ऑरेकल कारपोरेशन के मालिक अमेरिकी अरबपति लैरी एलिसन दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं। इनकी कुल संपत्ति 235.3 अरब डॉलर है।

Credit: X

तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस

फोर्ब्स के मुताबिक अमेजन, ब्लू ऑरिजन, द वॉशिंगटन पोस्ट, आईएमडीबी और ऑडिएबल के मालिक अमेरिकी अरबपति जेफ बेजोस दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं। इनकी कुल संपत्ति 213.5 अरब डॉलर है।

Credit: X

चौथे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग

फोर्ब्स के मुताबिक मेट प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप के मालिक अमेरिकी अरबपति मार्क जुकरबर्ग दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी हैं। इनकी कुल संपत्ति 193.5 अरब डॉलर है।

Credit: X

पांचवें नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली

फोर्ब्स के मुताबिक LVMH के मालिक फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली दुनिया के पांचवें सबसे अमीर आदमी हैं। इनकी कुल संपत्ति 157.0 अरब डॉलर है।

Credit: X

6ठे नंबर पर वॉरेन बफेट

फोर्ब्स के मुताबिक बर्कशायर हैथवे के मालिक अमेरिकी अरबपति वॉरेन बफेट दुनिया के 6वें सबसे अमीर आदमी हैं। इनकी कुल संपत्ति 149.7 अरब डॉलर है।

Credit: X

7वें नंबर पर लेरी पेज

फोर्ब्स के मुताबिक अल्फाबेट यानी गूगल के मालिक अमेरिकी अरबपति लेरी पेज दुनिया के 7वें सबसे अमीर आदमी हैं। इनकी कुल संपत्ति 137.2 अरब डॉलर है।

Credit: X

8वें नंबर पर सर्गेई ब्रिन

फोर्ब्स के मुताबिक अल्फाबेट यानी गूगल के मालिकों में एक अमेरिकी अरबपति सर्गेई ब्रिन दुनिया के 8वें सबसे अमीर आदमी हैं। इनकी कुल संपत्ति 131.4 अरब डॉलर है।

Credit: X

9वें नंबर पर अमानसिओ ऑर्टेगा

फोर्ब्स के मुताबिक Zara के मालिक स्पेन के अरबपति अमानसिओ ऑर्टेगा दुनिया के 10वें सबसे अमीर आदमी हैं। इनकी कुल संपत्ति 124.7 अरब डॉलर है।

Credit: X

10वें नंबर पर जेन्सेन हुआंग

फोर्ब्स के मुताबिक NVIDIA के मालिक अमेरिकी अरबपति जेन्सेन हुआंग दुनिया के 10वें सबसे अमीर आदमी हैं। इनकी कुल संपत्ति 123.8 अरब डॉलर है।

Credit: X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में कितनी चीनी मिलें? यूपी नहीं, ये राज्य है नंबर वन

ऐसी और स्टोरीज देखें