May 8, 2024

पाकिस्तान में घटे मुर्गे के दाम, फिर भी 1 KG की कीमत इतनी कि ठनक जाएगा माथा

Ramanuj Singh

पाकिस्तान में महंगाई का असर चिकन पर भी

पाकिस्तान में महंगाई सातवें आसमान पर है। लोगों चिकन खरीदना भी कम कर दिया है।

Credit: Canva

महंगाई की वजह से घटी मुर्गे की डिमांड

पाकिस्तान पोल्ट्री एसोसिएशन के हवाले से एआरवाई न्यूज के मुताबिक कम डिमांड के बीच लाहौर में चिकन की कीमतों में गिरावट आई है।

Credit: Canva

कीमतें कम करने पर मजबूर हुए पॉल्ट्री मालिक

कीमतें आसमान छू रही थीं लेकिन बाजार में कम डिमांड ने पोल्ट्री मालिकों को कीमतें कम करने के लिए मजबूर कर दिया है।

Credit: Canva

78 रुपए प्रति किलो घटाई गई कीमत

बढ़ती कीमतों को देखते हुए पाकिस्तान में प्रति किलोग्राम चिकन मीट की कीमतें 78 रुपए की कटौती की गई।

Credit: Canva

कीमत घटने के बाद 470 रुपए किलो चिकन

प्रति किलोग्राम चिकन मीट अब 78 पाकिस्तानी रुपए प्रति किलोग्राम की कटौती के बाद 470 रुपए प्रति किलोग्राम पर बेचा जा रहा है।

Credit: Canva

तीन हफ्तों में 227 रुपए प्रति किलो घटे दाम

पाकिस्तान पोल्ट्री एसोसिएशन ने कहा कि पिछले तीन हफ्तों में चिकन की कीमत में 227 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है।

Credit: Canva

चूजे के भी दाम घटे

पाकिस्तान में एक चूजे की कीमत भी पहले के 220 रुपए से घटकर 100 रुपए हो गई है।

Credit: Canva

मरियम नवाज ने महंगाई कम करने की खाई थी कसम

पाकिस्तान पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने चिकन खरीदने वाले उपभोक्ताओं का शोषण करने के लिए जिम्मेदार लोगों पर नकेल कसने की कसम खाई थी।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: अंबानी-अडानी के पास कितनी कंपनियां, जानें कौन है बादशाह