भारत के दो-दो दुश्मनों पर 'गोल्ड की बारिश', कीमत जानकर सोच में पड़ जाएंगे

Kashid Hussain

Jan 20, 2025

सोने का एक बड़ा भंडार

पिछले साल नवंबर में चीन को सोने का एक बड़ा भंडार मिला। मध्य चीन में मिला गोल्ड रिजर्व करीब 1000 मीट्रिक टन का आंका गया

Credit: Meta-AI/iStock

83 बिलियन डॉलर

ये गोल्ड रिजर्व हाई क्वालिटी वाला अयस्क (ORE) है। इस गोल्ड रिजर्व की वैल्यू करीब 83 बिलियन डॉलर आंकी गयी

Credit: Meta-AI/iStock

विप्रो ने कर दिया मालामाल

7.01 लाख करोड़ रु

83 बिलियन डॉलर भारतीय करेंसी में 7.01 लाख करोड़ रु बनते हैं। भूवैज्ञानिकों ने 2 किमी की गहराई पर 40 सोने की शिराओं की खोज की

Credit: Meta-AI/iStock

अतिरिक्त गोल्ड रिजर्व

अनुमान है कि अतिरिक्त गोल्ड रिजर्व 3 किमी तक की गहराई पर हो सकता है

Credit: Meta-AI/iStock

पाकिस्तान के पंजाब में सोने का भंडार

चीन के बाद इस साल पाकिस्तान के पंजाब में सोने का बड़ा भंडार मिला, जिसकी कीमत 70000 करोड़ पाकिस्तानी रु आंकी गयी

Credit: Meta-AI/iStock

28 लाख तोला सोना

पंजाब (पाकिस्तान) के खान एवं खनिज मंत्री सरदार शेर अली गोरचानी ने कहा था कि अटक जिले में 28 लाख तोला सोना मिला है

Credit: Meta-AI/iStock

सोने के भंडार की नीलामी

वहां की सरकार ने सोने के भंडार की नीलामी के लिए नियम बनाए हैं। इस सोने की नीलामी के लिए एक महीने में प्रोसेस शुरू हो सकती है

Credit: Meta-AI/iStock

127 जगहों से नमूने लिए

पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम ने अटक जिले में 127 जगहों से नमूने कलेक्ट किए हैं

Credit: Meta-AI/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये अरबपति लगाएंगे ट्रम्प के शपथ ग्रहण इवेंट में चार चांद, पत्नी संग पहुंचे मुकेश अंबानी

ऐसी और स्टोरीज देखें