Jan 20, 2025
पिछले साल नवंबर में चीन को सोने का एक बड़ा भंडार मिला। मध्य चीन में मिला गोल्ड रिजर्व करीब 1000 मीट्रिक टन का आंका गया
Credit: Meta-AI/iStock
ये गोल्ड रिजर्व हाई क्वालिटी वाला अयस्क (ORE) है। इस गोल्ड रिजर्व की वैल्यू करीब 83 बिलियन डॉलर आंकी गयी
Credit: Meta-AI/iStock
83 बिलियन डॉलर भारतीय करेंसी में 7.01 लाख करोड़ रु बनते हैं। भूवैज्ञानिकों ने 2 किमी की गहराई पर 40 सोने की शिराओं की खोज की
Credit: Meta-AI/iStock
अनुमान है कि अतिरिक्त गोल्ड रिजर्व 3 किमी तक की गहराई पर हो सकता है
Credit: Meta-AI/iStock
चीन के बाद इस साल पाकिस्तान के पंजाब में सोने का बड़ा भंडार मिला, जिसकी कीमत 70000 करोड़ पाकिस्तानी रु आंकी गयी
Credit: Meta-AI/iStock
पंजाब (पाकिस्तान) के खान एवं खनिज मंत्री सरदार शेर अली गोरचानी ने कहा था कि अटक जिले में 28 लाख तोला सोना मिला है
Credit: Meta-AI/iStock
वहां की सरकार ने सोने के भंडार की नीलामी के लिए नियम बनाए हैं। इस सोने की नीलामी के लिए एक महीने में प्रोसेस शुरू हो सकती है
Credit: Meta-AI/iStock
पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम ने अटक जिले में 127 जगहों से नमूने कलेक्ट किए हैं
Credit: Meta-AI/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स