Dec 21, 2024
किसानों को आज के समय में खेती की लागत काफी ज्यादा आ रही है। ऐसे में घर या खेत के आस-पास केंचुए की खेती कार अलग से आय हो सकती है।
Credit: X
केंचुआ पालन शुरू करने के लिए आपको कुछ बातें सबसे पहले सुनिश्चित करनी होंगी। जगह अंधेरे वाली हो, तापमान सामान्य से गर्म हो और जगह गीली और नर्म हो।
Credit: X
केंचुआ पालन करते समय ध्यान रखें की बनाए गए गड्ढ़ों में सूरज की सीधी रोशनी ना पड़े। आपको अंधेरे वाली जमीन में केंचुए कई गड्ढों में पालने होंगे जिससे आय बढ़ेगी।
Credit: X
आज-कल लकड़ी के कंटेनर में भी केंचुआ पालन शुरू हो गया है जिसे कमरों में भी किया जा सकता है। ये और भी उपयुक्त है, क्योंकि कंटेनर्स को सील किया जा सकता है।
Credit: X
गड्ढ़ों में या लकड़ी के कंटेनर में एक बार केंचुए बनना शुरू हो जाएं तो इनके खाने का उपयुक्त इंतजाम करना होगा। अखबार की रद्दी, कार्डबोर्ड, पत्ते व अन्य कचरे को गोबर के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें।
Credit: X
अगर आप 4000 वर्ग फुट जमीन पर केंचुए पाल रहे हैं तो इससे आप हर महीने 4 से 5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। विदेशी मार्केट में 300 केंचुए 30 डॉलर तक कीमत पर बिकते हैं।
Credit: X
केंचुए पालने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा वर्मी कंपोस्ट है जो एक जैविक खाद है। ये सस्ती होती है और जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाती है, इसीलिए हाथों-हाथ बिक भी जाती है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More