Dec 2, 2022
प्रशांत श्रीवास्तवफीफा की वेबसाइट के अनुसार एडिडास उसके सबसे पुराने पार्टनर में से एक हैं, और FIFA वर्ल्ड कप के सभी मैच में फुटबाल की सप्लाई करती है।
Credit: iStock
एडिडास का रिलेशन फीफा के साथ 1970 से शुरू हुआ और वह उस समय से फुटबॉल की सप्लाई कर रहा है।
Credit: FIFA
एडिडास फुटबॉल के दिग्गज प्लेयर लिओन मेसी, मुहम्मद सालाह,करीम बेंजामा जैसे खिलाड़ियों के साथ भी जुड़ा हुआ है।
Credit: Adidas
फीफा के अनुसार कोका कोला का उसके साथ साल 1950 से नाता जुड़ा हुआ है। उस समय से फीफा विश्व कप में स्टेडियम के विज्ञापन का जिम्मा इसके पास है।
Credit: Coca-cola
फीफा के अनुसार साल 1974 में वह कंपनी के साथ जुड़ी और 1978 से कोका कोला उसकी ऑफिशियल स्पॉन्सर है।
Credit: AP
दुनिया में जितने विश्व कप आयोजन होते हैं, उसमें सबसे महंगी फीफा विश्व कप की ट्रॉफी होती है।
Credit: iStock
साल 2006 से कोका कोला फीफा विश्व कप ट्रॉफी का ऑफिशियल टूर भी पूरी दुनिया में कराती है।
Credit: iStock
एडिडॉस और कोका कोला के अनुसार फीफा के हुंडई किआ, वांडा ग्रुप, कतर एयरवेज भी अहम पार्टनर हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स