Oct 24, 2024

कभी सिरदर्द में रामबाण थी कोका-कोला, 138 साल पहले इस शख्स ने बनाई

Ashish Kushwaha

जब पहली बार कोका कोला बना

आपको जानकर हैरानी होगी कि जब पहली बार कोका कोला बना तब इसका यूज सिर दर्द की दवाई के तौर पर भी प्रयोग होता था।

Credit: coca-cola

अविष्कार करने वाले एक डॉक्टर थे

इसका अविष्कार करने वाले एक डॉक्टर थे जिनका नाम डॉ. जॉन पेम्बर्टन था। इसे ड्रग्स की आदत को खत्म करने के लिए एक दवाई बनाने के दौरान अविष्कार किया गया था।

Credit: coca-cola

दुनिया में कोला का अविष्कार कब हुआ

दुनिया में कोला का अविष्कार 8 मई, 1886 में अटलांटा में हुआ था, यहां जॉर्जिया की जैकब फार्मेसी में लोगों के लिए एक सीरप तैयार करने के लिए डॉ. जॉन पेम्बर्टन ने इसे बनाया था।

Credit: coca-cola

सबने Coca- Cola बहुत पसंद किया

जब उन्होंने इसे लोगों को पीने के लिए दिया तब सबने इसे बहुत पसंद किया। इसके बाद कंपनी ने एक पेय के तौर पर इसकी बिक्री शुरू कर दी।

Credit: coca-cola

कोका-कोला के सिर्फ नौ ड्रिंक्स बनती थी

अपने पहले साल में प्रतिदिन लगभग कोका-कोला के सिर्फ नौ ड्रिंक्स बना करती थी। आज विश्व में इसकी अरबों बोतलें बिक जाती हैं। इसमें कैफीन, कोका की पत्तियां भी मिलाईं गईं थीं, इसीलिए इस ड्रिंक का नाम कोका कोला रखा गया।

Credit: coca-cola

भारत में कब मिलनी शुरू हुई कोला

भारत में कोका कोला की बिक्री 1949 में शुरू हुई थी। उस समय भारत में सिर्फ यही एक कंपनी थी, उस समय इसका निर्माण करती थीष

Credit: coca-cola

PureDrink

PureDrink, 1977 में कंपनी ने अपना कारोबार समेट लिया, क्योंकि विदेशी मुद्रा विनिमय कानून के तहत उसे भारतीय सहयोगी कंपनी को ज्यादा हिस्सेदारी देनी पड़ती।

Credit: coca-cola

कोला ने दोबारा भारत में अपने उत्पादों की बिक्री शुरू की

बाद में पेप्सिको ने भारत में एंट्री की, 1991 के बाद कोका कोला ने दोबारा भारत में अपने उत्पादों की बिक्री शुरू की।

Credit: coca-cola

Thanks For Reading!

Next: मुंबई में ओबेरॉय मॉल के पास चाहिए आशियाना, जानिए प्रॉपर्टी की कीमत