Mar 12, 2024
भारत की तरह पाकिस्तान की सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में भी पेप्सी और कोक का दबदबा है। मगर वहां एक नया ब्रांड आया है
Credit: Cola-Next/Social-Media
पाकिस्तान की मीजान बेवरेजेज ने 2015 में बेवरेजेज प्रोजेक्ट लगाया और 2016 में अपनी सॉफ्ट ड्रिंक Cola Next लॉन्च की
Credit: Cola-Next/Social-Media
मीजान बेवरेजेज के सीईओ-एमडी जुल्फिकार अहमद के अनुसार पेप्सी-कोक के अलावा देश में इकलौता नेशनल लेवल का बेवरेज ब्रांड कोला नेक्स्ट ही है
Credit: Cola-Next/Social-Media
उनका मानना है कि पेप्सी-कोक बेस्ट क्वालिटी और मार्केटिंग पर फोकस करती हैं। कोला नेक्स्ट ने भी क्वालिटी से समझौता नहीं किया
Credit: Cola-Next/Social-Media
कंपनी कोला नेक्स्ट, डेयर नेक्स्ट, फिजअप नेक्स्ट, रेंगो नेक्स्ट, अनार नेक्स्ट, ग्रीन सोडा नेक्स्ट और लीची नेक्स्ट ब्रांड की सॉफ्ट ड्रिंक बेचती है
Credit: Cola-Next/Social-Media
इन सॉफ्ट ड्रिंक की सबसे छोटी बोतल 345 एमएल की है, जिसका रेट 39 पाकिस्तान रु है। भारतीय करेंसी में ये रेट 11.56 रु बनते हैं
Credit: Cola-Next/Social-Media
बाकी कोला नेक्स्ट कोल्ड ड्रिंक 500 एमएल, 1 लीटर, 1.5 लीटर और 2.25 लीटर में बिकती हैं
Credit: Cola-Next/Social-Media
अपने बिजनेस को फैलाने के लिए मीजान बेवरेजेज कोला नेक्स्ट की फ्रेंचाइजी डीलरशिप भी देती है
Credit: Cola-Next/Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स