150 सालों से कर रहा लोगों के दांतों की सुरक्षा, जानें कैसे घर-घर पहुंचा कोलगेट

Kashid Hussain

Feb 10, 2024

​फेमस ब्रांड

कई ऐसे फेमस ब्रांड हैं, जो किसी प्रोडक्ट का ही पर्यायवाची बन गए। जैसे भारत में टूथपेस्ट का पर्यायवाची कोलगेट है

Credit: Colgate/iStock

​अमेरिकी ब्रांड​

बहुत से लोग किसी दूसरे ब्रांड के टूथपेस्ट को भी कोलगेट ही कहते हैं। वैसे तो कोलगेट एक अमेरिकी ब्रांड है, मगर भारतीयों से इसका कनेक्शन बेहद खास है

Credit: Colgate/iStock

रेलवे-पावर शेयरों में मौका

​विलियम कोलगेट​

कोलगेट की शुरुआत विलियम कोलगेट ने की थी। 1873 में उनके बेटे सेमुअल कोलगेट ने पहला टूथपेस्ट लॉन्च किया था

Credit: Colgate/iStock

​कोलगेट-पामोलिव (भारत)​

1953 में इसका नाम कोलगेट पामोलिव पड़ा, मगर उससे पहले 1937 में ही भारत में कोलगेट-पामोलिव (भारत) नाम से कंपनी की शुरुआत हो गई थी

Credit: Colgate/iStock

कोलगेट प्लस टूथब्रश

भारत में 1983 में कंपनी ने अपना पहला टूथब्रश कोलगेट प्लस भी लॉन्च किया

Credit: Colgate/iStock

कौन-कौन से हैं प्रोडक्ट

आज कंपनी भारत में टूथपेस्ट के अलावा टूथ पाउडर, टूथब्रश, माउथवॉश और पर्सनल केयर प्रोडक्ट भी बेचती है

Credit: Colgate/iStock

​कोलगेट पामोलिव की मार्केट कैप​

बीएसई पर लिस्टेड कोलगेट पामोलिव की मार्केट कैपिटल 68,851.80 करोड़ रु है

Credit: Colgate/iStock

​330 करोड़ रु का प्रॉफिट​

कोलगेट पामोलिव (भारत) की एमडी और सीईओ प्रभा नरसिम्हन हैं। 2023 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 330 करोड़ रु का प्रॉफिट हुआ

Credit: Colgate/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धरती का स्वर्ग बेच रहा है EGYPT, जानें कौन होगा खरीदार

ऐसी और स्टोरीज देखें