Nov 16, 2023

इन कंपनियों के Logo देख चकराएगा माथा,पेप्सी-स्टारबक्स-एयरलाइन सब एक जैसे

Ashish Kushwaha

लोगो से ब्रांड पहचानने में होती है आसानी

आप जिन ब्रांड को यूज करते हैं उनके लोगो से आसानी से पहचान लेते होंगे।

Credit: Twitter

कुछ ब्रांड के लोगो काफी मिलते जुलते हैं

लेकिन सोचिए अगर आपके ब्रांड का लोगो किसी दूसरे ब्रांड से काफी मिलता-जुलता हो तो शायद इसे देखकर आप धोखा खा जाएं।

Credit: Twitter

PPF New Rules

जानने के बाद लोगो को फर्क करने में होगी आसानी

इसलिए हम यहां कुछ ऐसे ब्रांड के बारे में बता रहे हैं जिनके लोगो पेप्सी, स्टारबक्स ब्रांड्स से मिलते-जुलते हैं। ताकि आप आसानी से इनके बीच फर्क कर सकें।

Credit: Twitter

1. पेप्सी बनाम कोरियन एयर

पेप्सी और कोरियन एयर के लोगो को यदि देखेंगे तो पहली नजर में फर्क नहीं कर पाएंगे।

Credit: Twitter

2. फॉर्मूला 1 बनाम 3एम की फ्यूचूरो चड्डी

फॉर्मूला 1 बनाम 3एम की फ्यूचूरो चड्डी के लोगो में रंग का फर्क दिखता है।

Credit: Twitter

3. एयरबीएनबी बनाम अज़ुमा ड्राइव-इन

एयरबीएनबी बनाम अज़ुमा ड्राइव-इन के लोगो में बैकग्राउंड के रंग का फर्क है।

Credit: Twitter

4. राष्ट्रीय फिल्म बोर्ड बनाम वर्चुअल ग्लोबल टास्कफोर्स

राष्ट्रीय फिल्म बोर्ड बनाम वर्चुअल ग्लोबल टास्कफोर्स के लोगो को भी पहली नजर में पहचानना मुश्किल है।

Credit: Twitter

5. स्टारबक्स बनाम स्टारप्रेया

स्टारबक्स बनाम स्टारप्रेया के लोगो को यदि गौर देखेंगे तो उसमें फर्क स्पष्ट दिखेगा।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: कौन हैं नवाज मोदी के सास-ससुर, जिन्होंने बेटे को छोड़ बहू का दिया साथ