Jan 25, 2024
गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के आयोजन में कई मंत्रालय, विभाग और राज्य सरकारें हिस्सा लेती हैं
Credit: NIC
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सारा खर्च सब मिलकर वहन करते हैं। मगर रक्षा मंत्रालय का सेरेमोनियल डिवीजन सभी औपचारिक समारोहों के लिए एक फंड अलॉट करता है
Credit: NIC
पीआईबी के अनुसार वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए रक्षा मंत्रालय के सेरेमोनियल डिवीजन ने 1,32,53,000 रु का आवंटन किया था
Credit: NIC
FY22 और FY21 में भी इतना ही फंड अलॉट किया गया था। FY20 में ये राशि 1,39,65,000 रु और FY19 में 1,53,62,000 रु थी
Credit: NIC
वहीं गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए टिकटों की बिक्री से सरकार को रेवेन्यू हासिल होता है
Credit: NIC
2023 में सरकार को टिकटों की बिक्री से 28,36,980 रु मिले, जिसमें कुछ टिकटों के कैंसल होने पर उनका रिफंड शामिल है
Credit: NIC
2022 में सरकार को टिकटों की बिक्री से 1,14,500 रु, 2021 में 10,12,860 रु और 2020 में 34,72,990 रु मिले थे
Credit: NIC
वहीं 2019 में सरकार को टिकटों की बिक्री से 34,34,264 रु और 2018 में 34,90,000 रु मिले थे
Credit: NIC
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स