Oct 9, 2024
OPEC उन देशों का ग्रुप है, जिनके पास भारी मात्रा में कच्चा तेल है। इनमें सऊदी अरब, वेनेजुएला, ईरान और इराक शामिल हैं
Credit: Canva/iStock
OPEC देशों के पास दुनिया का 79.1% ऑयल रिजर्व यानी तेल भंडार है। इनमें 24.4% के साथ पहले नंबर पर वेनेजुएला है
Credit: Canva/iStock
दूसरे नंबर पर सऊदी अरब है, जिसके पास पूरी दुनिया का 21.5 फीसदी तेल भंडार है
Credit: Canva/iStock
ईरान के पास 16.8 फीसदी और इराक के पास 11.7 फीसदी तेल भंडार है
Credit: Canva/iStock
लिस्ट में आगे यूएई (9.1 फीसदी), कुवैत (8.2 फीसदी) और लीबिया (3.9 फीसदी) का नंबर है
Credit: Canva/iStock
OPEC के बाकी सदस्य देशों के पास 4.4 फीसदी ऑयल रिजर्व है
Credit: Canva/iStock
अन्य देशों में अल्जीरिया, इक्वेटोरियल गिनी, कॉन्गो, गैबॉन और नाइजीरिया शामिल है
Credit: Canva/iStock
भारत के पास दुनिया का केवल 0.29% तेल रिजर्व है, जबकि देश में खपत काफी ज्यादा है। इसलिए भारत आयात पर निर्भर है
Credit: Canva/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स