Sep 8, 2023

बाप करते थे घोड़े का बिजनेस, बेटे ने कमा लिए 2.70 लाख करोड़, कोरोना में हुआ कमाल

Ashish Kushwaha

​फार्मा-सेक्टर के सबसे अमीर​

साइरस सोली पूनावाला भारत के फार्मा-सेक्टर के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Credit: Twitter

​साइरस पूनावाला की नेटवर्थ​

फॉर्च्यून इंडिया के अनुसार, साइरस पूनावाला की नेटवर्थ 2,70,725 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

Free Aadhaar Update

​दिलीप सांघवी दूसरे नंबर पर​

उनके बाद सन फार्मा के दिलीप सांघवी परिवार 1,42,282 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

Credit: Twitter

घोड़े का करते थे बिजनेस

साइरस पूनावाला के पिता का नाम सोली ए पूनावाला है। फोर्ब्स के मुताबिक, उनके पिता सोली पूनावाला घोड़े का बिजनेस करते थे। उन्होंने 1966 में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की स्थापना की।

Credit: Twitter

वैक्सीन बनाती है कंपनी

कंपनी हर साल 1.5 बिलियन से अधिक वैक्सीन के डोज का उत्पादन करती है। इन वैक्सीन में खसरा, पोलियो और फ्लू शामिल हैं।

Credit: Twitter

इस फर्म में ज्यादातर हिस्सेदारी

साइरस पूनावाला के पास वित्तीय सेवा फर्म पूनावाला फिनकॉर्प में ज्यादातर हिस्सेदारी भी है।

Credit: Twitter

​​अदार पूनावाला​

उनके बेटे अदार पूनावाला भी एक प्रतिष्ठित बिजनेसमैन हैं।

Credit: Twitter

​पद्म भूषण से भी सम्मानित

पूनावाला को 2022 में पद्म भूषण भी मिल चुका है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: कौन हैं मिलेट दीदियां, जिनकी कहानी में छुपा है बाइडेन-सुनक-मोदी का डिनर