Oct 10, 2023
ईसाइयों में पोप और मुसलमानों में खलीफा या इमाम की तरह तिब्बत के बौद्धों के बीच दलाई लामा सबसे बड़े धार्मिक नेता होते हैं
Credit: BCCL
इस समय 14वें दलाई लामा मौजूद हैं, जिनका नाम Tenzin Gyatso है। दलाई लामा धन-दौलत से दूर एक सादा जीवन जीते हैं
Credit: BCCL
मगर 88 वर्षीय दलाई लामा 1250 करोड़ रु की दौलत मैनेज करते हैं। द रिचेस्ट के अनुसार उनके पास ये पैसा तिब्बत के लीडर के तौर पर मौजूद है
Credit: BCCL
माना जाता है कि 14वें दलाई लामा बाद जो भी 15वां दलाई लामा बनेगा, वही ये पैसा भी संभालेगा
Credit: BCCL
उनके पास कुछ पैसा सांस्कृतिक चीजों से आता है, जिसमें पब्लिश हो चुकीं 58 किताबें और 7 फीचर फिल्म डॉक्यूमेंट्री शामिल हैं
Credit: BCCL
वहीं कई अवॉर्ड और सम्मान के जरिए भी दलाई लामा के पास पैसा आया है। वे अकसर इकोनॉमिक और फाइनेंस पर भी बात करते हैं
Credit: BCCL
दलाई लामा दुनिया भर के एक से एक टॉप अमीर से मिल चुके हैं। वे बिजनेस पर सलाह भी देते हैं
Credit: BCCL
दलाई लामा अकसर पैसे और इसकी समाज में जरूरत पर भी बात कर चुके हैं
Credit: BCCL
एक बार दलाई लामा ने कहा था 'पैसा अच्छा है। ये जरूरी है। बिना पैसे के रोजमर्रा का जीवन चलाना असंभव है'
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स