Dec 30, 2024
मुंबई के Rizwan Sajan आज दुबई के रियल एस्टेट में फेमस नाम हैं। रिजवान Danube Group के फाउंडर-चेयरमैन हैं
Credit: TNN/X
एक समय वे मुंबई में सड़कों पर किताबें और दूध बेचते थे, पर आज उनकी कंपनी की वैल्यू 20,830 करोड़ रु है
Credit: TNN/X
रिजवान के अनुसार अरबपति बनने के लिए पैसे की नहीं, बल्कि टैलेंट की जरूरत होती है। बचपन से ही मुंबई की गलियों में रहते हुए उन्होंने जीवन में संघर्ष किया
Credit: TNN/X
पिता की मृत्यु के बाद, वे 1981 में कुवैत गए। उन्होंने एक सेल्समैन के रूप में अपना करियर शुरू किया और कारोबार के गुण सीखे
Credit: TNN/X
1993 में Danube Group शुरू किया, जो आज कतर, सऊदी अरब, बहरीन, ओमान और भारत में भी फैला है
Credit: TNN/X
रिज़वान सालाना 10 अरब दिरहम या प्रतिदिन लगभग करीब 64 करोड़ रुपये कमाते हैं। वे अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी ‘सेल्समैनशिप’ क्वालिटी को देते हैं
Credit: TNN/X
उन्होंने गर्व से खुद को बेस्ट ‘सेल्समैन’ घोषित किया। उनके अनुसार “मैं बहुत अच्छा सेल्समैन हूं और यही मेरी सबसे बड़ी खूबी है”
Credit: TNN/X
रिजवान आज दुबई में रहने वाले सबसे अमीर भारतीय व्यापारियों में से एक हैं
Credit: TNN/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स