पापा की लाडली फिर भी छोड़ा अरबों का बिजनेस, काम ऐसा कि लोग बोले वाह मेरी लाडो

Kashid Hussain

Oct 7, 2023

​बेटियां फैमिली बिजनेस में शामिल​

देश में ऐसे कई अरबपति हैं, जिनके बेटों के साथ-साथ बेटियां भी फैमिली बिजनेस में ही शामिल हो गईं

Credit: BCCL

​ईशा अंबानी, रोशनी नादर ​

इनमें ईशा अंबानी, रोशनी नादर और निसाबा गोदरेज शामिल हैं। पर कुछ बेटियों ने अपने पिता के बिजनेस से दूरी बना ली

Credit: BCCL

​दिव्या और आलिका​

इनमें महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्र की दोनों बेटियां दिव्या और आलिका शामिल हैं, जो फैमिली बिजनेस में शामिल नहीं हुईं

Credit: BCCL

ICC WC से जीडीपी को लाभ

​डिज़ाइन और विज़ुअल कम्युनिकेशन​

दिव्या ने डिज़ाइन और विज़ुअल कम्युनिकेशन की स्टडी के बाद कई कंपिनयों के लिए फ्रीलांसर के रूप में काम किया

Credit: BCCL

​मैक्सिकन बॉयफ्रेंड जॉर्ज ज़पाटा से शादी​

फिर उन्होंने अपने मैक्सिकन बॉयफ्रेंड जॉर्ज ज़पाटा से शादी कर ली। वे महिंद्रा ग्रुप से दूर ही रहीं

Credit: BCCL

​फ्रांसीसी नागरिक से शादी ​

वहीं आलिका ने विदेश में पढ़ाई की और एक फ्रांसीसी नागरिक से शादी की

Credit: BCCL

​महिंद्रा ग्रुप फैमिली बिजनेस नहीं​

एक बार आनंद महिंद्रा से पूछा गया कि उनकी बेटियां फैमिली बिजनेस में क्यों शामिल नहीं हुईं। उनका जवाब था कि वे महिंद्रा ग्रुप को अपना फैमिली बिजनेस नहीं मानते

Credit: BCCL

​पत्नी ने मैगजीन शुरू की ​

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने एक मैगजीन शुरू की है और उनकी बेटियां उस बिजनेस का हिस्सा हैं

Credit: BCCL

​अनन्या बिड़ला​

कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने भी फैमिली बिजनेस को नहीं चुना

Credit: BCCL

​सिंगिंग करियर ​

वे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ड्रॉपाउट हैं और फिलहाल Universal Music के साथ सिंगिंग करियर में आगे बढ़ रही हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 539 बार रिजेक्ट, फिजिक्स में फेल, अब ये इंडियन बनाती है उड़ने वाली बोट

ऐसी और स्टोरीज देखें