Jun 12, 2023

119 करोड़ का है दीपिका-रणवीर का ड्रीम होम, SRK के बनेंगे पड़ोसी

आशीष कुशवाहा

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को, नए बन रहे घर का निरीक्षण करते हुए स्पॉट किया गया है

Credit: BCCL

सोशल मीडिया पर एक फैन पेज ने निर्माण स्थल पर उनकी मौजूदगी का वीडियो पोस्ट किया है

Credit: BCCL

इस जोड़े के साथ रणवीर सिंह के माता-पिता भी थे

Credit: BCCL

उनका ये घर सी-फेसिंग क्वाड्रुप्लेक्स बैंडस्टैंड हैं

Credit: BCCL

ये बांद्रा में सागर रेशम बिल्डिंग की 16, 17, 18 और 19 मंजिलों में फैला हुआ है

Credit: BCCL

उन्होंने कथित तौर पर इस घर के लिए 7.13 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है

Credit: BCCL

उन्होंने इस भव्य घर के लिए 119 करोड़ रुपये खर्च किए हैं

Credit: BCCL

रणवीर और दीपिका का सपनों का घर 11,266 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है

Credit: BCCL

यह शाहरुख खान के समुद्र के सामने वाले बंगले मन्नत के करीब में है

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: अरबपतियों की जान की रक्षा करती हैं ये कंपनियां, सेफ्टी ऐसी कि नाम पता लगाना भी असंभव