Jun 12, 2023
119 करोड़ का है दीपिका-रणवीर का ड्रीम होम, SRK के बनेंगे पड़ोसी
आशीष कुशवाहादीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को, नए बन रहे घर का निरीक्षण करते हुए स्पॉट किया गया है
सोशल मीडिया पर एक फैन पेज ने निर्माण स्थल पर उनकी मौजूदगी का वीडियो पोस्ट किया है
इस जोड़े के साथ रणवीर सिंह के माता-पिता भी थे
उनका ये घर सी-फेसिंग क्वाड्रुप्लेक्स बैंडस्टैंड हैं
ये बांद्रा में सागर रेशम बिल्डिंग की 16, 17, 18 और 19 मंजिलों में फैला हुआ है
उन्होंने कथित तौर पर इस घर के लिए 7.13 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है
उन्होंने इस भव्य घर के लिए 119 करोड़ रुपये खर्च किए हैं
रणवीर और दीपिका का सपनों का घर 11,266 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है
यह शाहरुख खान के समुद्र के सामने वाले बंगले मन्नत के करीब में है
Thanks For Reading!
Next: अरबपतियों की जान की रक्षा करती हैं ये कंपनियां, सेफ्टी ऐसी कि नाम पता लगाना भी असंभव
Find out More