Jan 15, 2025
बिहार के मधुबनी से आने वाले दो दोस्तों 'रजनीश कुमार कर्ण और सुधांशु ठाकुर' ने एक नया फास्ट डिलिवरी स्टार्टअप शुरू किया है
Credit: TNN/Instagram
उनका स्टार्टअप ब्लिंकिट और जोमैटो की तर्ज पर फास्ट डिलीवरी करता है, जिसका नाम डिलीवरी वाला है
Credit: TNN/Instagram
फिलहाल उनका बिजनेस जिले तक सीमित है। डिलिवरी वाला कुछ ही मिनटों में सामान पहुंचाता है
Credit: TNN/Instagram
खास बात ये है कि वे मार्केट रेट पर ही चीजें पहुंचा देते हैं। इनमें ग्रोसरी आइटम, खाने पीने का सामान, साग सब्जी और रेस्टोरेंट फूड शामिल हैं
Credit: TNN/Instagram
रजनीश और सुधांशु दोनों CA हैं। जॉब में कुछ समय बिताने के बाद उनका मन खुद का स्टार्टअप शुरू करने का था
Credit: TNN/Instagram
लगभग 3 महीने पहले शुरू हुए स्टार्टअप को लोगों से काफी शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। उनसे रोज नए कस्टमर जुड़ रहे हैं
Credit: TNN/Instagram
रजनीश और सुधांशु दोनों के पास टेक की भी नॉलेज है। डिलीवरी वाला की वेबसाइट उन्होंने खुद डिजाइन की है
Credit: TNN/Instagram
रजनीश और सुधांशु ने शुरुआत में खुद डिलीवरी की। डिलीवरी चार्ज 25 रु और 500 रु से अधिक के सामान पर फ्री है
Credit: TNN/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स