इन दो ने बनाया Dettol का फॉर्मूला, 90 साल से भारत में कर रहा राज

Kashid Hussain

Nov 6, 2023

​Dettol की पहचान​

बाजार में एंटीसेप्टिक के तौर पर कई प्रोडक्ट मौजूद हैं, मगर जो पहचान Dettol की है, वो किसी और की नहीं है

Credit: Dettol

1929 में बना

Dettol का फॉर्मूला 1929 में अल्बर्ट लियोपोल्ड रेकिट और डॉ. विलियम कोलब्रुक रेनॉल्ड्स ने तैयार किया था

Credit: Dettol

​रेकिट बेंकिजर ने मार्केट में उतारा​

फिर 1932 में ब्रिटेन की कंपनी रेकिट बेंकिजर ने इसे मार्केट में उतारा। तब सेप्सिस इंफेक्शन के चलते डिलीवरी के दौरान कई महिलाओं की मौत हुई

Credit: Dettol

अमीरों की बेटियां

​सेप्सिस इंफेक्शन के प्रभाव को किया कम​

Dettol के ट्रायल में पाया गया कि सेप्सिस इंफेक्शन के प्रभाव को 50% तक कम कर सकता था

Credit: Dettol

​1936 में भारत में आया​

1936 में Dettol भारत में लाया गया। इसकी पहली फैक्ट्री 1945 में पुणे में लगाई गई थी

Credit: Dettol

​124 से अधिक देशों में मौजूद​

जैसे-जैसे Dettol ने ग्रोथ की इसका विस्तार होता गया। आज Dettol 124 से अधिक देशों में यूज किया जाता है

Credit: Dettol

​हैंडवॉश और सरफेस क्लीनर​

आज Dettol ब्रांड के तहत एंटीसेप्टिक लिक्विड के अलावा साबुन, हैंडवॉश और सरफेस क्लीनर भी उपलब्ध हैं

Credit: Dettol

​देश का नंबर 1 साबुन ब्रांड ​

वैल्यू शेयर के हिसाब से कोरोना काल में Dettol सोप बार देश का नंबर एक बिकने वाला साबुन ब्रांड बन गया था

Credit: Dettol

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये प्रोजेक्ट हमेशा के लिए बदल देंगे भारत, पूरी दुनिया मानेगी लोहा

ऐसी और स्टोरीज देखें