दौलत में बड़े अंबानी लाखों करोड़ आगे, घर के मामले में अनिल-मुकेश में इतना अंतर

Kashid Hussain

Sep 15, 2024

​9.62 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ​

फोर्ब्स के अनुसार 9.62 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स हैं

Credit: BCCL/TNN

​अनिल अंबानी ​

इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी की नेटवर्थ 8349 करोड़ रु है

Credit: BCCL/TNN

​घरों में कितना अंतर​

यानी देखा जाए तो दोनों भाइयों की दौलत में जमीन-आसमान का अंतर है। मगर इनके घरों में कितना अंतर है, आइए जानते हैं

Credit: BCCL/TNN

ये कंपनियां देंगी डिविडेंड

​सबसे महंगा रेसिडेंस​

मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे महंगे रेसिडेंस एंटीलिया में रहते हैं, जिसकी वैल्यू करीब 15000 करोड़ रु है

Credit: BCCL/TNN

​Abode की वैल्यू​

वहीं पाली हिल में मौजूद अनिल अंबानी के घर Abode की वैल्यू 5000 करोड़ रु है

Credit: BCCL/TNN

​Abode का एरिया​

Abode का एरिया 16000 वर्ग फुट है, जबकि एंटीलिया का एरिया 400,000 वर्ग फुट है

Credit: BCCL/TNN

​27 मंजिला घर​

Abode 17 मंजिला इमारत है, जबकि एंटीलिया 27 मंजिला घर है। इस घर में एक हेलीपैड, स्विमिंग पूल, जिम, पार्किंग स्लॉट और लाउंज एरिया है

Credit: BCCL/TNN

​एंटीलिया में 3 हेलीपैड​

वहीं एंटीलिया में 3 हेलीपैड हैं। साथ ही घर में 168 कारों की पार्किंग स्पेस, बॉलरूम, हाई-स्पीड लिफ्ट, 50 सीटों वाला थियेटर, स्विमिंग पूल और स्पा भी है

Credit: BCCL/TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है लुधियाना का सबसे अमीर शख्स, इस बिजनेस से बनाई अरबों की दौलत

ऐसी और स्टोरीज देखें