Jan 7, 2025
अमेरिका में एक कंपनी है Scaling With Systems, जिसके सीईओ भारतीय मूल के रवि अबुवाला हैं
Credit: iStock/Linkedin
रवि ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उन्होंने 4 साल से अपने घर के बर्तन नहीं धोए
Credit: iStock/Linkedin
इसकी वजह उन्होंने बहुत अनोखी बताई। रवि ने कहा कि ये काम 15 डॉलर प्रति घंटे पर आउटसोर्स किया जा सकता है
Credit: iStock/Linkedin
15 डॉलर यानी करीब 1286 रु। जबकि रवि ने अपने समय की कीमत 5000 डॉलर (करीब 4.3 लाख रु) प्रति घंटे की बताई है
Credit: iStock/Linkedin
यानी वे बर्तन धुलवाने के लिए हर 1 घंटे के लिए 1286 रु खर्च कर उसी घंटे में करीब 4.3 लाख रु कमा सकते हैं
Credit: iStock/Linkedin
लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार रवि अबुवाला 2019 से स्केलिंग विद सिस्टम्स के सीईओ हैं
Credit: iStock/Linkedin
उनकी कंपनी कोचों और एजेंसियों को उनके बिजनेसों को एफिशिएंटली और प्रॉफिट के साथ आगे बढ़ने में मदद करती है
Credit: iStock/Linkedin
2016 में ग्रेजुएट हुए रवि ने फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस एंड अफेयर्स और पॉलिटिकल साइंस एंड गवर्नमेंट में डिग्री हासिल की है
Credit: iStock/Linkedin
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स