बाप रे ! अमेरिका में बर्तन धुलवाना इतना महंगा, 1 घंटे का खर्च हिला देगा दिमाग

Kashid Hussain

Jan 7, 2025

रवि अबुवाला

अमेरिका में एक कंपनी है Scaling With Systems, जिसके सीईओ भारतीय मूल के रवि अबुवाला हैं

Credit: iStock/Linkedin

बर्तन नहीं धोए

रवि ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उन्होंने 4 साल से अपने घर के बर्तन नहीं धोए

Credit: iStock/Linkedin

HDFC Bank लोन हुआ सस्ता

15 डॉलर प्रति घंटे पर आउटसोर्स

इसकी वजह उन्होंने बहुत अनोखी बताई। रवि ने कहा कि ये काम 15 डॉलर प्रति घंटे पर आउटसोर्स किया जा सकता है

Credit: iStock/Linkedin

समय की कीमत

15 डॉलर यानी करीब 1286 रु। जबकि रवि ने अपने समय की कीमत 5000 डॉलर (करीब 4.3 लाख रु) प्रति घंटे की बताई है

Credit: iStock/Linkedin

1 घंटे के लिए 1286 रु खर्च

यानी वे बर्तन धुलवाने के लिए हर 1 घंटे के लिए 1286 रु खर्च कर उसी घंटे में करीब 4.3 लाख रु कमा सकते हैं

Credit: iStock/Linkedin

2019 से सीईओ

लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार रवि अबुवाला 2019 से स्केलिंग विद सिस्टम्स के सीईओ हैं

Credit: iStock/Linkedin

आगे बढ़ने में मदद

उनकी कंपनी कोचों और एजेंसियों को उनके बिजनेसों को एफिशिएंटली और प्रॉफिट के साथ आगे बढ़ने में मदद करती है

Credit: iStock/Linkedin

फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई

2016 में ग्रेजुएट हुए रवि ने फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस एंड अफेयर्स और पॉलिटिकल साइंस एंड गवर्नमेंट में डिग्री हासिल की है

Credit: iStock/Linkedin

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​जियो की ये डिवाइस किसानों के लिए है वरदान, खेती में मिलेगा जबरदस्त फायदा​

ऐसी और स्टोरीज देखें