Sep 18, 2023

सुपर 18 को जानते हैं आप, अगर ना होते तो कभी नहीं कर पाते भारतीय ट्रेन में सफर

Ashish Kushwaha

इन सुपर 18 कंपनियों की मदद से बनती हैं ट्रेनें

रेलवे ट्रेन का इंजन, डिब्बा और उसमें लगने वाली तमाम चीजें के लिए 18 कंपनियों की मदद लेता है।

Credit: iStock

​ डिब्बे बनाने वाली कंपनियां​

जैसे की ट्रेन के कोच या डिब्बे को TWL, RK Forging, TEXRAIL जैसी कंपनियां बनाती हैं।

Credit: iStock

दीपिका पादुकोण का स्टार्टअप

इंजन कौन बनाता है?

ट्रेन के इंजन को BHEL बनाती है। वहीं बियरिंग को टिमकिन तो कॉम्प्रेशन को एलगी इक्विप कंपनी बनाती है।

Credit: iStock

ट्रेन के कंडक्टर्स कौन बनाता है?

ट्रेन में लगे कंडक्टर्स को अपार इंडस्ट्रीज, जनरेटर को टीडी पावर और केबल को पैरामाउंट कॉम्यूनिकेशंस द्वारा तैयार किया जाता है।

Credit: iStock

​पावर सप्लाई इस कंपनी के जिम्मे​

पावर सप्लाई की व्यवस्था हिताची और ट्रेन में सिक्योरिटी सिस्टम की जिम्मेदारी HBL कंपनी की है।

Credit: iStock

इंटरनेट, कम्युनिकेशन की जिम्मेदारी किसकी?

ट्रेन में इंटरनेट, कम्यूनिकेशन की सेवा रेलटेल (RailTel) द्वारा किया जाता है।

Credit: iStock

प्रोजेक्ट और फाइनेंस का काम

ट्रेनों में प्रोजेक्ट का काम RVNL, फाइनेंसिंग का काम IRFC, डिजाइन का काम Rites द्वारा किया जाता है।

Credit: iStock

​कंस्ट्रक्शन का काम कौन देखता है?​

ट्रेनों में लगी स्टेनलेस स्टील JSL, कंस्ट्रक्शन IRCON और टिकट और फूड की जिम्मेदारी IRCTC के ऊपर है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इस कंपनी ने मुंबई को दी थी पहली लाइफलाइन, 56 साल का डबल डेकर का सफर हुआ खत्म