इन 2 ने बच्चों के हाथ में पकड़ा दी पेंसिल-रबड़, आज बेटे की कमाई 1200 करोड़

Kashid Hussain

Dec 13, 2023

​बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय​

डोम्स पेंसिल, ड्रॉइंग कलर, फाइन आर्ट, मार्कर्स और पेपर स्टेशनरी बनाती है। बीते 18 सालों में ये स्टेशनरी प्रोडक्ट्स में बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय नाम बन गया है

Credit: DOMS-India

​डोम्स की शुरुआत​

हालांकि डोम्स की शुरुआत 1976 में आरआर इंडस्ट्रीज नाम से हुई थी। इसके फाउंडर हैं रसिकलाल अमृतलाल रवेशिया और मनसुखलाल जमनादास राजानी

Credit: DOMS-India

​2005 में डोम्स हुआ लॉन्च​

फिर 29 साल बाद 2005 में आरआर इंडस्ट्रीज ने अपना स्पेशल ब्रांड डोम्स लॉन्च किया। आज दुनिया भर में कंपनी इसी नाम से जानी जाती है

Credit: DOMS-India

डोम्स का जीएमपी

​डोम्स के स्टेशनरी प्रोडक्ट​

2005 में डोम्स को स्टेशनरी प्रोडक्ट के बड़े ब्रांड से मुकाबला करना था, जिनमें अप्सरा, नटराज और कैमलिन शामिल हैं

Credit: DOMS-India

​ 2012 में इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री​

कंपनी इसमें सफल भी हुई। फिर 2012 में इसने इटली की फैब्रिका इटालियाना लैपिस एड एफिनी से हाथ मिलाया, जिससे इसे इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री मिली

Credit: DOMS-India

​3770 से अधिक स्टोरेज हाउस​

आज कंपनी 40 से अधिक देशों में मौजूद है। भारत में इसके 11 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और 3770 से अधिक स्टोरेज हाउस हैं

Credit: DOMS-India

​संतोष रसिकलाल रवेशिया​

कंपनी के एमडी हैं रसिकलाल के बेटे संतोष रसिकलाल रवेशिया, जिनकी कमान में कंपनी ने काफी ग्रोथ की है

Credit: DOMS-India

​ग्रे मार्केट प्रीमियम​

इस बीच डोम्स के आईपीओ की भी काफी चर्चा है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम आईपीओ खुलने से पहले ही 500 रु तक पहुंच गया है

Credit: DOMS-India

​कंपनी की मार्केट कैप​

डोम्स के आईपीओ में प्राइस बैंड 750-790 रु का है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इनमें ऊपरी प्राइस पर लिस्टिंग के बाद कंपनी की मार्केट कैप 4793 करोड़ होगी

Credit: DOMS-India

​इनकम और प्रॉफिट​

FY23 में इसकी इनकम 1216.5 करोड़ और प्रॉफिट 102.9 करोड़ रहा

Credit: DOMS-India

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कोविड में हुई कमाई ने दिखाया रंग, इस शख्स ने खरीदा लंदन का दूसरा सबसे महंगा घर

ऐसी और स्टोरीज देखें