Dec 13, 2023
डोम्स पेंसिल, ड्रॉइंग कलर, फाइन आर्ट, मार्कर्स और पेपर स्टेशनरी बनाती है। बीते 18 सालों में ये स्टेशनरी प्रोडक्ट्स में बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय नाम बन गया है
Credit: DOMS-India
हालांकि डोम्स की शुरुआत 1976 में आरआर इंडस्ट्रीज नाम से हुई थी। इसके फाउंडर हैं रसिकलाल अमृतलाल रवेशिया और मनसुखलाल जमनादास राजानी
Credit: DOMS-India
फिर 29 साल बाद 2005 में आरआर इंडस्ट्रीज ने अपना स्पेशल ब्रांड डोम्स लॉन्च किया। आज दुनिया भर में कंपनी इसी नाम से जानी जाती है
Credit: DOMS-India
2005 में डोम्स को स्टेशनरी प्रोडक्ट के बड़े ब्रांड से मुकाबला करना था, जिनमें अप्सरा, नटराज और कैमलिन शामिल हैं
Credit: DOMS-India
कंपनी इसमें सफल भी हुई। फिर 2012 में इसने इटली की फैब्रिका इटालियाना लैपिस एड एफिनी से हाथ मिलाया, जिससे इसे इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री मिली
Credit: DOMS-India
आज कंपनी 40 से अधिक देशों में मौजूद है। भारत में इसके 11 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और 3770 से अधिक स्टोरेज हाउस हैं
Credit: DOMS-India
कंपनी के एमडी हैं रसिकलाल के बेटे संतोष रसिकलाल रवेशिया, जिनकी कमान में कंपनी ने काफी ग्रोथ की है
Credit: DOMS-India
इस बीच डोम्स के आईपीओ की भी काफी चर्चा है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम आईपीओ खुलने से पहले ही 500 रु तक पहुंच गया है
Credit: DOMS-India
डोम्स के आईपीओ में प्राइस बैंड 750-790 रु का है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इनमें ऊपरी प्राइस पर लिस्टिंग के बाद कंपनी की मार्केट कैप 4793 करोड़ होगी
Credit: DOMS-India
FY23 में इसकी इनकम 1216.5 करोड़ और प्रॉफिट 102.9 करोड़ रहा
Credit: DOMS-India
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स