Aug 28, 2023
बचपन में पेंसिल-इरेजर-शॉर्पनर यूज करने वालों को DOMS नाम जरूर याद होगा, जो एक स्टेशनरी ब्रांड है
Credit: BCCL
1975 में रसिकभाई रवेशिया और मनसुखलाल राजानी ने डोम्स इंडस्ट्रीज को शुरू किया था, जिसने 2005 में फ्लैगशिप ब्रांड DOMS लॉन्च किया
Credit: BCCL
डोम्स इंडस्ट्रीज की शुरुआत गुजरात में एक छोटी पेंसिंल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के तौर पर हुई थी
Credit: BCCL
आज डोम्स स्कूल स्टेशनरी, आर्ट मैटेरियल, पेपर स्टेशनरी, ऑफिस में यूज होने वाले प्रोडक्ट और फाइन आर्ट प्रोडक्ट बनाती और बेचती है
Credit: BCCL
2005 में डोम्स ब्रांड के सामने पहले से मौजूद बड़े ब्रांड्स के बीच कस्टमर्स का भरोसा जीतना एक बड़ी चुनौती थी
Credit: BCCL
मगर डोम्स ने इस चुनौती को पार किया और आज ये कंपनी करीब 4000 करोड़ रु की बन गई है
Credit: BCCL
आज रसिकभाई रवेशिया के बेटे संतोष रवेशिया डोम्स के एमडी हैं। ब्रांड के मौजूदा अवतार को संतोष ने ही लॉन्च किया था
Credit: BCCL
इसने अपने प्रोडक्ट्स को पहले कर्नाटक में लॉन्च किया और कामयाबी मिलने पर देश के हिस्सों में विस्तार किया
Credit: BCCL
आज ये उत्तर भारत से 35%, पश्चिम से 25% और दक्षिण और पूर्व से 20-20% रेवेन्यू हासिल करती है
Credit: BCCL
डोम्स ने 1200 करोड़ रु के IPO के लिए सेबी के पास आवेदन भी किया है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स