Nov 6, 2024
दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनियाभर में डोनाल्ड ट्रंप का कारोबार फैला हुआ है।
Credit: the-trump-organization
डोनाल्ड ट्रंप का भारत में रियल एस्टेट में बड़ा निवेश है, विशेषकर मुंबई, गुरुग्राम, पुणे और कोलकाता में।
Credit: the-trump-organization
भारत में ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी दि ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन, भारतीय कंपनियों लोढ़ा, एम3एम, ट्रिबेका, पंचशील रियल्टी आदि के साथ साझेदारी में है।
Credit: the-trump-organization
डोनाल्ड ट्रंप का भारत में रियल एस्टेट कारोबार का विस्तार कई प्रमुख शहरों में हुआ है। यहां उनके "ट्रंप टावर" नाम से कई लग्जरी प्रोजेक्ट्स हैं।
Credit: the-trump-organization
मुंबई के वर्ली में 78 मंजिला ट्रंप टावर है। 700 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में फ्लैट्स की कीमत करोड़ों में है।
Credit: the-trump-organization
पुणे में 23 मंजिला ट्रंप टावर है, इसमें एक फ्लैट की कीमत 15 करोड़ से भी अधिक। इस टॉवर को पंचशील रियल्टी के सहयोग से बनाया गया है।
Credit: the-trump-organization
गुरुग्राम के सेक्टर 65 में दो 50 मंजिला ट्रिबेका ट्रंप टॉवर्स हैं। ट्रिबेका ट्रंप टॉवर्स में फ्लैट की शुरुआती कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
Credit: the-trump-organization
इसके अलावा कोलकाता में 39 मंजिला टॉवर भारतीय कंपनी यूनिमार्क ग्रुप, आरडीबी ग्रुप और ट्रिबेका डिवेलपर्स के सहयोग से बनाया गया है।
Credit: the-trump-organization
Thanks For Reading!
Find out More