चंदे के पैसों से होगा डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण, इन अरबपतियों ने बचाई लाज

Kashid Hussain

Jan 19, 2025

शपथ ग्रहण समारोह

20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह है। इस समारोह पर हजारों करोड़ रु खर्च होंगे

Credit: X/iStock

उद्घाटन समिति

इस खर्च के लिए ट्रम्प की उद्घाटन समिति बनी है, जिसने दान करने वालों से 170 मिलियन डॉलर (करीब 1472 करोड़ रु) की भारी भरकम राशि जमा की है

Credit: X/iStock

न्यू-एज स्टॉक्स का बुरा हाल

1700 करोड़ रु

फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ये रकम 1700 करोड़ रु से अधिक तक पहुंच सकती है। ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन ने 8.5 करोड़ रु का दान दिया है

Credit: X/iStock

मार्क जकरबर्ग

अमेजन ने 17.3 करोड़ रु का दान किया है। मार्क जकरबर्ग की मेटा ने भी ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में 8.5 करोड़ रु का दान दिया है

Credit: X/iStock

दारा खोसरोशाही

ऐसी भी खबरें हैं कि उबर और इसके सीईओ दारा खोसरोशाही ने 8.5-8.5 करोड़ रु अलग-अलग दान किए हैं

Credit: X/iStock

गोल्डमैन सैक्स और बैंक ऑफ अमेरिका

गोल्डमैन सैक्स और बैंक ऑफ अमेरिका ने भी कहा है कि वे उद्घाटन समिति को दान देंगे, लेकिन उन्होंने राशि का खुलासा नहीं किया

Credit: X/iStock

टिम कुक

सिटीग्रुप के साथ ही फोर्ड मोटर दान के अलावा समारोह के लिए कारें भी दे रही है। अन्य दानकर्ताओं में जनरल मोटर्स, ऐप्पल के टिम कुक और टोयोटा भी शामिल है

Credit: X/iStock

इनडोर होगा समारोह

बता दें कि खराब मौसम के कारण ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह इनडोर होगा

Credit: X/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 321 चांदी के सिक्के! 1 हजार साल पुराना मिला खजाना, किसने छुपाया और क्यों

ऐसी और स्टोरीज देखें