Feb 6, 2023
E-20 एथेनॉल आधारित पेट्रोल है। जिसमें 20 फीसदी एथेनॉल मिक्स होगा।
Credit: BCCL
पीएमओ के अनुसार एथेनॉल मिश्रण और जैव ईंधन कार्यक्रम के तहत पिछले आठ वर्षों में 54,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बची है।
Credit: BCCL
केंद्र सरकार के अनुसार शुरू में E 20 पेट्रोल 11 राज्यों में मिलेगा। और 84 रिटेल से इसकी शुरूआत होगी।
Credit: BCCL
सरकार का उद्देश्य है कि 2025 तक एथेनॉल का मिश्रण पूरी तरह 20 प्रतिशत तक पूरा कर लिया जाये।
Credit: BCCL
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार E-20 पेट्रोल हुंडई की क्रेटा, वेन्यू, अल्काजार में इस्तेमाल हो सकता है।टाटा मोटर्स ने भी 2 नए इंजल हाल पेश किए हैं। मारुति, किआ, महिंद्रा आदि अप्रैल से नई प्लानिंग कर रहे हैं।
Credit: BCCL
एथेनॉल को गन्ने के जरिए बनाया जाता है। जिसे शुगर मिल प्रॉसेस कर बनाती हैं।
Credit: BCCL
अभी 10 फीसदी एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल का इस्तेमाल हो रहा है। और पिछले 8 साल में 318 लाख मीट्रिक टन CO2 उत्सर्जन में कमी आई है।
Credit: BCCL
एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल की बिक्री से किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।
Credit: BCCL
Thanks For Reading!
Find out More