May 13, 2023

महल से कम नहीं नए विधायकों का ये रिजॉर्ट, राजा-महाराजा को भी होगी जलन

आशीष कुशवाहा

कांग्रेस ने विधायकों की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए खास व्यवस्था की है

Credit: Eagletonindia

जीतने वाले उम्मीदवारों को बेंगलुरू ले जाने के लिए उड़ान और हेलिकॉप्टर बुक किए हैं।

Credit: Eagletonindia

टाइम्स नाउ के मुताबिक विधायकों के लिए बेंगलुरु में ईगलटन रिजॉर्ट बुक किया गया है।

Credit: Eagletonindia

ईगलटन रिजॉर्ट में रहने के लिए कुल 132 कमरें हैं।

Credit: Eagletonindia

1. एक्जीक्यूटिव सुइट

इसमें एक दिन का चार्ज 6-7 हजार रुपये है। इसमें आपको पूल व्यू या पार्क व्यू मिलता है।

Credit: Eagletonindia

2. डीलक्स रूम

इसमें एक दिन का चार्ज 5-6 हजार रुपये है। इसमें पूल व्यू या गोल्फ व्यू का विकल्प मिलता है।

Credit: Eagletonindia

3. स्टैंडर्ड रूम

इसमें एक दिन रुकने का चार्ज 4.5-5 हजार रुपये है। इसमें पूल व्यू या गोल्फ व्यू का विकल्प मिलता है।

Credit: Eagletonindia

रेस्टोरेंट

रेस्टोरेंट में कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन मिलते हैं।

Credit: Eagletonindia

यहां के साफ वातारण से शानदार एनर्जी मिलती है।

Credit: Eagletonindia

इसमें शानदार गोल्फ कोर्स भी है, जहां मनोरंजन किया जा सकता है।

Credit: Eagleton-Resort

कॉन्फ्रेंस करने की स्पेस

यहां आपको कॉन्फ्रेंस करने की काफी स्पेस मिल जाएगी।

Credit: Eagletonindia

रिजॉर्ट में स्पा, जिम और खेलने की सुविधा मिलती है।

Credit: Eagletonindia

शादी के लिए आप स्पेशल स्लॉट भी बुक कर सकते हैं।

Credit: Eagleton-Resort

Thanks For Reading!

Next: कर्नाटक:नेताओं की अमीरी देख बिजनेसमैन शरमा जाएं, 100-200 करोड़ लगेंगे मामूली