Dec 18, 2024
दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं एलन मस्क। उन्होंने हाल में न्यू यॉर्क से लंदन के सफर पर एक बड़ा बयान दिया है
Credit: Meta-AI/X
उन्होंने कहा है कि उनकी कंपनी The Boring Company न्यूयॉर्क सिटी और लंदन को जोड़ने वाली ट्रान्साटलांटिक सुरंग बना सकती है
Credit: Meta-AI/X
मस्क के अनुसार इस सुरंग को बनाने में 20 अरब डॉलर या 1.70 लाख करोड़ रु का खर्च आ सकता है
Credit: Meta-AI/X
इस प्रोजेक्ट की चर्चा कई दशकों से रही है। इसके लिए अटलांटिक महासागर के नीचे 3,000 मील (4,800 किलोमीटर) से ज़्यादा लंबी एक विशाल सुरंग बनाई जा सकती है
Credit: Meta-AI/X
इस तरह के प्रोजेक्ट को भारी लागत, तकनीकी चुनौतियों और जरूरी हाई स्किल इंजीनियरिंग के चलते मुश्किल माना जाता रहा है
Credit: Meta-AI/X
हालाँकि मस्क की इनोवेटिव अप्रोच और टेक्नोलॉजी में प्रगति ने इस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में वैश्विक रुचि को फिर से जगा दिया है
Credit: Meta-AI/X
प्रोजेक्ट के तहत सुरंग में अमेरिका से यूके के बीच एक हाई-स्पीड रेल चलाई जाएगी, जिससे न्यू यॉर्क से लंदन का सफर 1 घंटे में पूरा हो जाएगा
Credit: Meta-AI/X
इसी तरह की एक सुरंग है चैनल टनल, जो इंग्लैंड और फ्रांस को जोड़ती है। इसकी लंबाई 38 किमी है। इसकी लागत 12 अरब डॉलर थी
Credit: Meta-AI/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स