1 घंटे में न्यूयॉर्क-टू-लंदन, Musk बनाएंगे महासागर के नीचे सुरंग ! 1.70 लाख करोड़ का अजूबा

Kashid Hussain

Dec 18, 2024

दुनिया के सबसे अमीर शख्स

दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं एलन मस्क। उन्होंने हाल में न्यू यॉर्क से लंदन के सफर पर एक बड़ा बयान दिया है

Credit: Meta-AI/X

ट्रान्साटलांटिक सुरंग

उन्होंने कहा है कि उनकी कंपनी The Boring Company न्यूयॉर्क सिटी और लंदन को जोड़ने वाली ट्रान्साटलांटिक सुरंग बना सकती है

Credit: Meta-AI/X

इडेलवाइज ग्रुप के लिए गुड न्यूज

20 अरब डॉलर

मस्क के अनुसार इस सुरंग को बनाने में 20 अरब डॉलर या 1.70 लाख करोड़ रु का खर्च आ सकता है

Credit: Meta-AI/X

4,800 किलोमीटर

इस प्रोजेक्ट की चर्चा कई दशकों से रही है। इसके लिए अटलांटिक महासागर के नीचे 3,000 मील (4,800 किलोमीटर) से ज़्यादा लंबी एक विशाल सुरंग बनाई जा सकती है

Credit: Meta-AI/X

हाई स्किल इंजीनियरिंग

इस तरह के प्रोजेक्ट को भारी लागत, तकनीकी चुनौतियों और जरूरी हाई स्किल इंजीनियरिंग के चलते मुश्किल माना जाता रहा है

Credit: Meta-AI/X

इनोवेटिव अप्रोच

हालाँकि मस्क की इनोवेटिव अप्रोच और टेक्नोलॉजी में प्रगति ने इस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में वैश्विक रुचि को फिर से जगा दिया है

Credit: Meta-AI/X

अमेरिका से यूके

प्रोजेक्ट के तहत सुरंग में अमेरिका से यूके के बीच एक हाई-स्पीड रेल चलाई जाएगी, जिससे न्यू यॉर्क से लंदन का सफर 1 घंटे में पूरा हो जाएगा

Credit: Meta-AI/X

12 अरब डॉलर

इसी तरह की एक सुरंग है चैनल टनल, जो इंग्लैंड और फ्रांस को जोड़ती है। इसकी लंबाई 38 किमी है। इसकी लागत 12 अरब डॉलर थी

Credit: Meta-AI/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ये है दुनिया का सबसे महंगा पानी, कीमत इतनी की खरीद लेंगे अपना घर​

ऐसी और स्टोरीज देखें