Twitter: मस्क होंगे नए CEO! नौकरी गंवाकर भी पराग को मिलेंगे करोड़ों रु

Medha Chawla

Oct 28, 2022

मस्क ने खरीदा ट्विटर

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk Twitter के नए मालिक बन गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वे खुद ट्विटर के सीईओ बन सकते हैं।

Credit: BCCL

पराग अग्रवार का क्या होगा?

एक रिसर्च फर्म के अनुसार, मस्क पराग अग्रवाल को इस एवज में लगभग 42 मिलियन डॉलर (3457020000 रुपये) का भुगतान करेंगे।

Credit: Twitter

अग्रवाल को मिलेंगे करोड़ों रुपये

अग्रवाल को एक भारी-भरकम धनराशि मिलेगी। एक रिसर्च फर्म के अनुसार, मस्क पराग अग्रवाल को इस एवज में लगभग 42 मिलियन डॉलर (3457020000 रुपये) का भुगतान करेंगे।

Credit: Twitter

इतनी थी पराग की सैलरी

इसमें पराग की एक साल की बेसिक सैलरी के साथ-साथ सभी इक्विटी अवॉर्ड्स शामिल हैं। सीईओ के रूप में अग्रवाल का वेतन सालाना 1 मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ 24 लाख रुपया था।

Credit: Twitter

आखिर पराग को क्यों निकाला?

दरअसल मई में इस डील ने एक नया मोड़ लिया था, जब ट्विटर सीईओ और एलन मस्क एक दूसरे से बॉट अकाउंट्स को लेकर भिड़ गए थे। तब ट्विटर डील को होल्ड कर दिया गया था।

Credit: BCCL

मस्क का बड़ा फैसला

अग्रवाल के अलावा मस्क ने कंपनी के कानूनी मामलों के कार्यकारी अधिकारी विजय गड्डे को भी हटा दिया है।

Credit: BCCL

एलन मस्क का फ्यूचर प्लान

ब्लूमबर्ग के अनुसार, ट्विटर के 'Chief Twit' एलन मस्क यूजर्स पर आजीवन प्रतिबंध को हटाने सकते हैं।

Credit: BCCL

कितने में हुई डील?

मस्क ने दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 44 अरब डॉलर यानी करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये में खरीदा है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन में लागू होता है प्लेन वाला नियम, नहीं माना तो जाना पड़ेगा जेल

ऐसी और स्टोरीज देखें