Feb 18, 2024

कभी लूडो बेचा करते थे बोरोप्लस के मालिक, आज 20 हजार करोड़ की कंपनी

Ashish Kushwaha

दो बिजनेसमैन की दोस्ती का कमाल

इमामी ग्रुप के को-फाउंडर्स राधेश्याम अग्रवाल और राधेश्याम गोयनका की ऐसी दोस्ती जो बचपन से शुरू हुई और कारोबारी पार्टनरशिप बनने के बाद भी आज तक जारी है।

Credit: Emami

​कंपनी के पास फेमस ब्रांड ​

आज कंपनी के पास फेमस ब्रांड में बोरोप्लस, नवरत्न कूल तेल जैसे कई ब्रांड है और कंपनी का मार्केट कैप 20006 करोड़ रुपये है।

Credit: Emami

​शुरू में बनाते थे लूडो​

Credit: Emami

​पिताजी से मिली 20,000 रुपये की मदद​

अग्रवाल और गोयनका बंधु ने गोयनका के पिताजी की ओर से मिली 20,000 रुपये की मदद के बाद केमको केमिकल्स के नाम से कंपनी की शुरुआत की।

Credit: Emami

​ हाथ से खींचे रिक्शे​

वह सामान बनाते, कोलकाता में हाथ से खींचे जाने वाले रिक्शे में भर कर उसे बेचते। लेकिन, केमको केमिकल्स की स्थापना के एक साल के भीतर, गोयनका और अग्रवाल की पूंजी पूरी तरह से खत्म हो गई है।

Credit: Emami

​बिड़ला समूह में नौकरी की​

फिर उन्हें नौकरी करनी पड़ी और बिड़ला समूह में काम करने का अवसर आया, तो दोनों इसे हाथ से जाने नहीं दिया।

Credit: Emami

​साइड में अपना बिजनेस भी चलते रहे​

1970 के दशक के शुरुआती वर्षों में ही गोयनका, केके बिड़ला समूह में आयकर विभाग के प्रमुख बन गए और अग्रवाल आदित्य बिड़ला समूह के उपाध्यक्ष बन गए। साइड में उनका बिजनेस भी चलता रहा।

Credit: Emami

​कॉस्मेटिक्स डेढ़ सौ फीसदी तक की इंपोर्ट ड्यूटी ​

उन दिनों इंपोर्टेड कॉस्मेटिक्स और विदेशी लगने वाले ब्रांड नामों का क्रेज था। इन चीजों पर डेढ़ सौ फीसदी तक की इंपोर्ट ड्यूटी थी। गोयनका और अग्रवाल ने इस मौके को भुनाने का फैसला किया और नौकरी छोड़ 1974 में इमामी ब्रांड लॉन्च किया।

Credit: Emami

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर देश, नंबर 1 का नाम जानकर फटी रह जाएंगी आंखें