Jan 25, 2024
गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे
Credit: BCCL/Taj-Hotels
पहले वे जयपुर आएंगे और वहां से दिल्ली पहुंचेंगे। जयपुर में वे लग्जरी होटल ताज रामबाग पैलेस में ठहरेंगे
Credit: BCCL/Taj-Hotels
इसी होटल में मैक्रों और पीएम मोदी के बीच अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। ताज रामबाग पैलेस इंडियन होटल्स कंपनी का है
Credit: BCCL/Taj-Hotels
ये कहना मुश्किल है कि मैक्रों होटल के किस रूम में ठहरेंगे। होटल की वेबसाइट के अनुसार इसके ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट के एक रात का किराया 9.5 लाख रु है
Credit: BCCL/Taj-Hotels
आम तौर पर राष्ट्राध्यक्ष प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरते हैं। इंडियन होटल्स टाटा ग्रुप का हिस्सा है
Credit: BCCL/Taj-Hotels
ट्रिपएडवाइजर ट्रेवलर्स चॉइस बेस्ट ऑफ बेस्ट अवॉर्ड्स 2023 में ताज रामबाग पैलेस को दुनिया के नंबर 1 होटल का खिताब मिला है
Credit: BCCL/Taj-Hotels
इस ताज होटल में 33 ग्रैंड सुइट्स और 45 होटल रूम हैं। होटल में यूनीक डाइनिंग एक्सपीरियंस मिलता है
Credit: BCCL/Taj-Hotels
ये होटल वास्तव में एक महल ही है। ये जयपुर के महाराजा का महल हुआ करता था
Credit: BCCL/Taj-Hotels
होटल की जगह पर सबसे पहले 1835 में राजकुमार राम सिंह II के लिए गार्डन हाउस बनाया गया था
Credit: BCCL/Taj-Hotels
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स