दुनिया के नंबर वन होटल में ठहरे फ्रांस के राष्ट्रपति, 1 रात का किराया 9.5 लाख रु

Kashid Hussain

Jan 25, 2024

​ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ​

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे

Credit: BCCL/Taj-Hotels

​लग्जरी होटल ताज रामबाग पैलेस में ठहरेंगे​

पहले वे जयपुर आएंगे और वहां से दिल्ली पहुंचेंगे। जयपुर में वे लग्जरी होटल ताज रामबाग पैलेस में ठहरेंगे

Credit: BCCL/Taj-Hotels

​इंडियन होटल्स कंपनी​

इसी होटल में मैक्रों और पीएम मोदी के बीच अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। ताज रामबाग पैलेस इंडियन होटल्स कंपनी का है

Credit: BCCL/Taj-Hotels

लॉसीखो शेयर अलॉटमेंट

​ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट​

ये कहना मुश्किल है कि मैक्रों होटल के किस रूम में ठहरेंगे। होटल की वेबसाइट के अनुसार इसके ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट के एक रात का किराया 9.5 लाख रु है

Credit: BCCL/Taj-Hotels

​ टाटा ग्रुप का हिस्सा​

आम तौर पर राष्ट्राध्यक्ष प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरते हैं। इंडियन होटल्स टाटा ग्रुप का हिस्सा है

Credit: BCCL/Taj-Hotels

​दुनिया के नंबर 1 होटल का खिताब मिला​

ट्रिपएडवाइजर ट्रेवलर्स चॉइस बेस्ट ऑफ बेस्ट अवॉर्ड्स 2023 में ताज रामबाग पैलेस को दुनिया के नंबर 1 होटल का खिताब मिला है

Credit: BCCL/Taj-Hotels

​33 ग्रैंड सुइट्स और 45 होटल रूम​

इस ताज होटल में 33 ग्रैंड सुइट्स और 45 होटल रूम हैं। होटल में यूनीक डाइनिंग एक्सपीरियंस मिलता है

Credit: BCCL/Taj-Hotels

​जयपुर के महाराजा का महल ​

ये होटल वास्तव में एक महल ही है। ये जयपुर के महाराजा का महल हुआ करता था

Credit: BCCL/Taj-Hotels

​गार्डन हाउस​

होटल की जगह पर सबसे पहले 1835 में राजकुमार राम सिंह II के लिए गार्डन हाउस बनाया गया था

Credit: BCCL/Taj-Hotels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तानियों के लिए इन देशों ने खोल दिया अपना गेट, दे रहे हैं वीजा फ्री इंट्री

ऐसी और स्टोरीज देखें