Apr 28, 2024

पुड़ियां में मसाले बेचने वाले का कमाल, एक ट्रिक से कमाए 2600 करोड़

Ashish Kushwaha

​पुड़ियों में बांधकर बेचते थे मसाला​

जब देश में मसाले खुले में बिकते थे तो दुकानदार जरूरत के अनुसार पुड़ियों में बांधकर बेचते थे

Credit: Twitter

​फैमिली बिजनेस में आए वाडीलाल ​

इस दौरान अपने फैमिली बिजनेस में आए वाडीलाल भाई शाह ने पाया कि लोग मासाला में सही कॉम्बिनेशन का ध्यान नहीं रखते थे।

Credit: Twitter

713 रुपए सस्ता हुआ सोना

​पैकेट में बेचना शुरू किया​

ऐसे में उन्होंने जो मासाले खुले में बिकते थे उन्हें पैकेट में बेचना शुरू किया।

Credit: Twitter

​एवरेस्ट ब्रांड को रजिस्टर्ड करवाया ​

वाडीलाल शाह ने 1967 में एवरेस्ट ब्रांड को रजिस्टर्ड करवाया और 'एवरेस्ट स्पाइस' नाम से कंपनी की नींव रखी गई।

Credit: Twitter

​साबूत मसाले को ब्लेन्ड कर पाउडर तैयार करते थे​

मसालों में किसी तरह की मिलावट से बचाने के लिए वह खुद साबूत मसाले को ब्लेन्ड कर पाउडर तैयार करते थे।

Credit: Twitter

​मसालों की बिक्री बढ़ने लगी​

उनका यह जुगाड़ काम कर गया और एवरेस्ट मसालों की बिक्री बढ़ने लगी।

Credit: Twitter

​52 से ज्यादा प्रोडक्ट ​

आज एवरेस्ट 52 से ज्यादा प्रोडक्ट 80 देशों में बेचती है।

Credit: Twitter

​सालाना टर्नओवर ​

एवरेस्ट कंपनी का सालाना टर्नओवर 2600 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये है भारत का सबसे बड़ा दानवीर जमींदार, दान में दे दिया बेंगलुरु से बड़ा 'शहर'