Mar 4, 2024

शादी के बाद पैसे को लेकर नहीं चलेगा ये फंडा, ये टिप्स लाइफ करेंगी सिक्योर

Prashant Srivastav

शादी के बाद नहीं चलता पुराना फंडा

ज्यादातर शादी के बाद फाइनेंशियल प्लानिंग को शुरूआती दौर में तरजीह नहीं देते या फिर उनका रवैया सिंगल जैसा रहता है।

Credit: istock

सोच बदला जरूरी

लेकिन शादी के बाद न केवल लाइफ बदलती है बल्कि आर्थिक जिम्मेदारियां और जरूरतें भी बदलती हैं।

Credit: istock

एकला चलो नहीं आएगा काम

शादी के बाद वर और वधू को एकला चलो की पॉलिसी छोड़ संयुक्त प्लानिंग और फाइनेंशियल लक्ष्य तय करने पर फोकस करना चाहिए।

Credit: istock

तीन तरह से बनाए प्लान

कपल को फ्यूचर फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म प्लानिंग के लिए काम करना चाहिए।

Credit: istock

इमरजेंसी फंड जरूरी

किसी भी इमरजेंसी में पैसे की दिक्कत न हो इसके लिए कपल को कम से कम 6-7 महीने के लिए इमरजेंसी फंड जरूर रेडी रखना चाहिए।

Credit: istock

इंश्योरेंस पर बदलें नजरिया

शादी के बाद हेल्थ इंश्योरेंस में पार्टनर को शामिल करने से लेकर टर्म इंश्योरेंस आदि जरूर करना चाहिए।

Credit: istock

घर-कार की शुरू करें प्लानिंग

इसी तरह घर, कार, विदेश यात्रा की प्लानिंग है तो इसके लिए लक्ष्य तय करें और उसके अनुसार सेविंग शुरू करें।

Credit: istock

SIP एक अच्छा विकल्प

कम समय में ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो एसआईपी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: भारत के बिना नींबू पानी को तरस जाएगी दुनिया, इन 5 वैराइटी के भरोसे लोग