इस शख्स ने खरीदी दाऊद इब्राहिम की दुकान, कीमत हो गई 11 गुना, अब बेचेगा कांच

Kashid Hussain

Jan 5, 2025

दाऊद इब्राहिम

मुंबई में दाऊद इब्राहिम की 144 फीट की एक दुकान थी, जिसे 2001 में कांच के कारोबारी हेमंत जैन ने 2 लाख रु में खरीदा था

Credit: X/TNN

23 साल बाद रजिस्ट्री

इस दुकान की रजिस्ट्री 23 साल बाद हुई है, जबकि संपत्ति को खरीदने के लिए किस्तों का भुगतान 2001 में 20 और 28 सितंबर को कर दिया गया था

Credit: X/TNN

आरबीआई का गोल्ड रिजर्व

कानूनी अड़चनें आईं

दरअसल इस संपत्ति को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया था, जिसके चलते काफी कानूनी अड़चनें आईं

Credit: X/TNN

कांच का कारोबार

मगर अब रजिस्ट्री हो जाने के बाद हेमंत के पास ये दुकान आ गयी है। अब वे इस दुकान में कांच का कारोबार करेंगे

Credit: X/TNN

2 लाख में दुकान खरीदी

इस संपत्ति को कोई खरीदना नहीं चाहता था। मगर फिर हेमंत ने हिम्मत दिखाई और 2 लाख में दुकान खरीद ली

Credit: X/TNN

इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार

हेमंत यूपी के फिरोजाबाद के हैं। वे वहां इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में काफी बड़ा नाम रहे हैं

Credit: X/TNN

23 लाख हो गयी वैल्यू

हेमंत को दाऊद की दुकान खरीदने का फायदा ये भी मिला कि 2 लाख की दुकान की वैल्यू अब 23 लाख हो गयी है

Credit: X/TNN

स्टेशनरी का सामान बेचेंगे

हेमंत इस दुकान में कांच के आइटम और स्टेशनरी का सामान बेचेंगे

Credit: X/TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में इसे कहते थे सोने का शहर, अंग्रेज यहीं से गोल्ड निकाल हुए मालामाल

ऐसी और स्टोरीज देखें