इस शख्स ने दिया देश को पहला ट्विन सीटर तेजस, दुश्मन के उड़ा देगा परखच्चे

Kashid Hussain

Oct 5, 2023

​तेजस का नया वर्जन​

भारतीय एयर फोर्स को फाइटर जेट तेजस का नया वर्जन मिल गया है। ये लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट होगा

Credit: iStock

​तेजस पहला ट्विन सीटर है​

नया तेजस पहला ट्विन सीटर है, जो इसकी सबसे खास बात है

Credit: BCCL

​हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स​

ट्विन सीटर तेजस को बनाया है हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) ने, जिसके चेयरमैन और मैनेजिंग डायेरक्टर सीबी अनंतकृष्णन हैं

Credit: BCCL

महंगी होगी चीनी

​18 और नये तेजस का ऑर्डर ​

एयर फोर्स ने HAL को 18 और इन नये तेजस का ऑर्डर को दिया है। इनमें से 8 की डिलिवरी 2023-24 और बाकी 10 की 2026-27 में होगी

Credit: BCCL

​ट्रेनिंग जरूरतों के लिए परफेक्ट​

तेजस के ट्वीन-सीटर वर्जन में एयर फोर्स की हर तरह की ट्रेनिंग जरूरतों को पूरा करने की जरूरी क्षमताएं हैं

Credit: Twitter

​आधुनिक तकनीक​

इसमें रिलेक्स्ड स्टेटिक-स्टेबिलिटी, क्वॉड्राप्लेक्स फ्लाई-बाइ-वायर फ्लाइंट कंट्रोल और एडवास्ंड ग्लास कॉकपिट जैसी आधुनिक तकनीक हैं

Credit: BCCL

​मल्टी-रोल एयरक्राफ्ट​

ये एक मल्टी-रोल एयरक्राफ्ट है, जो क्लोज कॉम्बैट और ग्राउंड अटैक के लिए परफेक्ट है

Credit: BCCL

​कई हेलीकॉप्टर भी बनाए​

HAL ने हॉक, Dornier, एचटीटी-40 और आईजेटी जैसे एयरक्राफ्ट के कई हेलीकॉप्टर भी बनाए हैं

Credit: BCCL

​5828 करोड़ रु का मुनाफा​

HAL ने वित्त वर्ष 2022-23 में 26927 करोड़ रु की इनकम के साथ 5828 करोड़ रु का मुनाफा कमाया

Credit: iStock/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमीरी में धोनी-कोहली को ये क्रिकेटर देता है टक्कर, टॉप-10 में 5 विदेशी

ऐसी और स्टोरीज देखें